ePaper

लक्ष्य से कम हो रही कोयला आपूर्ति

4 Mar, 2018 6:43 am
विज्ञापन
लक्ष्य से कम हो रही कोयला आपूर्ति

बीसीसीएल. स्टॉक में है 48,95,663 टन कोयला, लक्ष्य का 80.7 फीसदी डिस्पैच बरोरा, ब्लॉक-टू, सिजुआ, लोदना, बस्ताकोला व सीवी एरिया का प्रदर्शन खराब फरवरी माह में भी कम हुआ डिस्पैच, उत्पादन भी नकारात्मक पर्याप्त रैक नहीं दे रही रेलवे धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल मांग के अनुरूप कोयला की आपूर्ति करने में […]

विज्ञापन

बीसीसीएल. स्टॉक में है 48,95,663 टन कोयला, लक्ष्य का 80.7 फीसदी डिस्पैच

बरोरा, ब्लॉक-टू, सिजुआ, लोदना, बस्ताकोला व सीवी एरिया का प्रदर्शन खराब
फरवरी माह में भी कम हुआ डिस्पैच, उत्पादन भी नकारात्मक
पर्याप्त रैक नहीं दे रही रेलवे
धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल मांग के अनुरूप कोयला की आपूर्ति करने में विफल साबित हो रही है. पावर प्लांट, स्टील सेक्टर व क्रॉकरीज आदि उद्योगों में अभी कोयला की मांग काफी अधिक है. देश की ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के लिए पावर प्लांटों को समय पर मांग पूरी होनी चाहिए, जो नहीं हो पा रही है. ऐसे में बीसीसीएल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. फिलहाल कंपनी के विभिन्न एरिया की कोलियरियों में 48,95,663 टन स्टॉक पड़ा है. स्टाॅक के बावजूद आपूर्ति नहीं होना कई सवालों को जन्म दे रहा है. हालांकि बीसीसीएल के आला अधिकारी इसके लिए रेलवे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.
उनका कहना है कि समय पर रैक नहीं लगने के कारण आपूर्ति में बाधा आ रही है. सबसे खराब स्थित बरोरा, ब्लॉक-टू, सिजुआ, लोदना, कतरास, बस्ताकोला व कुसुंडा एरिया की है.
…तो ओवर रिपोर्टिंग वजह नहीं :
कंपनी के सूत्रों की मानें तो लक्ष्य से कम डिस्पैच होने की एक मुख्य वजह ओवर रिपोर्टिंग भी है. साथ ही, पर्याप्त मात्रा में रेलवे रैक की अनुपलब्धता भी. वर्तमान में कंपनी को प्रतिदिन करीब 30 रैक की आवश्यकता है. रेलवे मात्र 23 से 25 रैक ही उपलब्ध करा पा रहा है. चालू वित्त वर्ष 2017-18 के फरवरी माह तक बीसीसीएल के सभी एरिया से 29.85 मिलियन टन ही कोयला डिस्पैच हो सका, जबकि लक्ष्य 37.01 मिलियन टन का था. कहा जाये तो अबतक लक्ष्य का 80.7 फीसदी ही डिस्पैच हो सका है. वित्त वर्ष की समाप्ति में मात्र 28 दिन ही शेष बचे हैं. अब प्रश्न यह उठ रहा है कि कंपनी 40.5 मिलियन टन के अपने डिस्पैच लक्ष्य को कैसे प्राप्त कर सकेगी.
किस एरिया ने कितना किया डिस्पैच
एरिया लक्ष्य डिस्पैच प्रतिशत
बरोरा 3564.2 3171.5 89
ब्लॉक टू 3506.6 2707.2 77.2
गोविंदपुर एरिया 1719.9 1731.7 100.7
इजे एरिया (भौंरा) 639.7 779.5 121.9
सीवी एरिया 3582.4 3063.1 85.5
कतरास एरिया 4587.7 3782.0 82.4
सिजुआ एरिया 2887.9 2298.0 79.6
एरिया लक्ष्य डिस्पैच प्रतिशत
कुसुंडा एरिया 5711.8 4330.5 75
पीबी एरिया 427.7 84.7 19.8
बस्ताकोला 5707.2 4635.0 81.2
लोदना 4156.4 2899.6 69.8
डब्ल्यू जे एरिया 520.9 370.1 71
बीसीसीएल 37012.5 29853.8 80.7
(आंकड़े हजार टन में व फरवरी माह तक के)
उत्पादन में भी लक्ष्य से पीछे
बीसीसीएल फरवरी माह में भी अपने उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ गयी. कंपनी का लक्ष्य 3.66 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना था, लेकिन 2.14 मिलियन टन ही उत्पादन हो सका. पूरे चालू वित्त वर्ष की बात करें तो फरवरी माह तक कंपनी का उत्पादन लक्ष्य 36.23 ंमिलियन टन था, जबकि 28.61 मिलियन टन ही उत्पादन हो सका है यानी बीसीसीएल लक्ष्य का 79 फीसदी ही उत्पादन कर सकी है. चालू वित्त वर्ष के 40.5 मिलियन टन के उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कंपनी को बचे शेष 28 दिनों में 11.49 मिलियन टन उत्पादन करना होगा.
कहां कितना स्टॉक
एरिया स्टॉक
बरोरा 2,09,422
ब्लॉक-टू 4,30,883
गोविंदपुर 2,92,748
कतरास 14,20,644
सिजुआ 4,68,304
कुसुंडा 5,63,674
पीबी 16,646
बस्ताकोला 1,26,915
लोदना 4,96,917
इजे (भौंरा) 25,535
सीवी 8,37,646
डब्ल्यूजे 3,629
बीसीसीएल (कुल) 48,95,663
(आंकड़े फरवरी माह के व टन में)
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar