शक्ति चौक के पास हादसे में कोलकर्मी की मौत
भूली : भूली-कतरास हीरक रोड पर शक्ति चौक के समीप सोमवार की शाम एक सड़क दुर्घटना मे भूली बी ब्लाॅक निवासी बासदेव रविदास की मौत हो गयी. बासदेव अपने पैतृक गांव पिपराडीह परसाबाद से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. जैसे ही वह शक्ति चौक के समीप पहुंचे किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गये […]
भूली : भूली-कतरास हीरक रोड पर शक्ति चौक के समीप सोमवार की शाम एक सड़क दुर्घटना मे भूली बी ब्लाॅक निवासी बासदेव रविदास की मौत हो गयी. बासदेव अपने पैतृक गांव पिपराडीह परसाबाद से मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. जैसे ही वह शक्ति चौक के समीप पहुंचे किसी अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गये और सड़क पर गिर पड़े. खबर पाकर तेतुलमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बासदेव रविदास बीसीसीएल की गोधर कोलियरी मे एसडीए आॅपरेटर थे. वह अपने पीछे पत्नी समेत चार पुत्रियों को छोड़ गये हैं. एक पुत्री की शादी हो चूकी है.
बासदेव मोटरसाइिकल से जबकि उनकी पत्नी और बच्चे वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर से भूली अपने घर लौट आ रहे थे कि यह हादसा हुआ. रविदास विचार मंच के सचिव छोटू राम, पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, रामदेव दास, शंभु प्रसाद, संजय दास, भरत रविदास, सुदामा, मोहन राम, चंदन कुमार, दिपक रविदास आदि ने घटना पर गहरा दु:ख जताया है.