गलत इंजेक्शन से हुई पति की मौत

मैथन: डीवीसी मैथन स्थित बीपी नियोगी अस्पताल के चिकित्सक डॉ शांति विश्वास देव पर डीवीसी कर्मी स्व एसएन मित्र की पत्नी स्वपना मित्र ने आरोप लगाया है कि गलत चिकित्सा के कारण उनके पति की मौत हो गयी.... चिकित्सा प्रभारी को दिये आवेदन में श्रीमती मित्र ने कहा कि कहा है कि उनके पति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

मैथन: डीवीसी मैथन स्थित बीपी नियोगी अस्पताल के चिकित्सक डॉ शांति विश्वास देव पर डीवीसी कर्मी स्व एसएन मित्र की पत्नी स्वपना मित्र ने आरोप लगाया है कि गलत चिकित्सा के कारण उनके पति की मौत हो गयी.

चिकित्सा प्रभारी को दिये आवेदन में श्रीमती मित्र ने कहा कि कहा है कि उनके पति को 30 मई को लगभग 3.30 बजे सीने में दर्द उठा. वह अपने दामाद परितोष पालित के साथ पति को अस्पताल ले गयी. वहां नियुक्त चिकित्सक डॉ देव ने पति को एक इंजेक्शन लगाया, उसके बाद उनकी सांस फूलने लगी और कुछ देर में वह शांत हो गये. चिकित्सकों ने उन्हें चेस्ट वार्म अप मशीन लगा कर सांस वापस लाने का प्रयास किया.

सूचना पाकर तीन-चार चिकित्सक वहां आये. पंद्रह मिनट के बाद कमरा खुलने पर पति को मृत घोषित कर दिया गया. मांगने के बाद भी इंजेक्शन का नाम व परची उन्हें उपलब्ध नहीं करायी गयी. उन्हें पूरा भरोसा है कि गलत इंजेक्शन के कारण ही उनके पति की मौत हुई है.

इधर, अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ एके ठाकुर ने कहा कि पति की मौत से हताश होकर महिला ऐसा आरोप लगा रही है. मृतक हाइ प्रेशर, सुगर, हार्ट आदि रोगों से ग्रसित थे. कर्मी के निधन पर पूरा अस्पताल परिवार दुखी है.