विजिलेंस ने सिविल वर्क में पकड़ी गड़बड़ी

बाघमारा: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से ब्लॉक दो क्षेत्र में माटीगढ़ा एम-3 एवं एम-4 श्रमिक कॉलोनी में करोडों रुपये की लगात से हुए ग्लोबल टेंडर की पोल खुल गयी़ प्रबंधन की देखरेख में क्वार्टर मरम्मत एवं तारपेल्टिंग कार्य की जांच पड़ताल शुक्रवार को विजिलेंस अधिकारियों ने की. औचक निरीक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

बाघमारा: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से ब्लॉक दो क्षेत्र में माटीगढ़ा एम-3 एवं एम-4 श्रमिक कॉलोनी में करोडों रुपये की लगात से हुए ग्लोबल टेंडर की पोल खुल गयी़ प्रबंधन की देखरेख में क्वार्टर मरम्मत एवं तारपेल्टिंग कार्य की जांच पड़ताल शुक्रवार को विजिलेंस अधिकारियों ने की. औचक निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ी पकड़ी गयी.

दीवार की प्लास्टर व छत से पानी टपकता देख विजिलेंस अधिकारी दंग रह गये. दीवारों से भी पानी रिसने की शिकायत लोगों ने की़ विजिलेंस अधिकारी ने कई क्वार्टरों को जाकर देखा तो पाया कि संवेदक ने काम जैसे -तैसे किया है.

जांच कर रहे विजिलेंस अधिकारी एचएन मिश्र एवं एनआर श्रीवास्तव ने बताया कि काम सही ढंग से नहीं हुआ है. काम के दौरान अभियंता की गैरमौजूदगी या फिर सहभागिता का नतीजा है गड़बड़ी. गड़बड़ी करने वाले संवेदक, अभियंता व अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. जांच के दौरान एरिया सिविल इंजीनियर विनोद मोदी, सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर एपी श्रीवास्तव, सीनियर ओवरसियर महेश्वरी प्रसाद के अलावा संवेदक भी मौजूद थ़े.

शिकायत के बाद विजिलेंस का ऑपरेशन : माटीगढ़ा, भीमकनाली, दुग्धा एवं हरिणा कॉलोनी में जजर्र पड़े सैकड़ों क्वार्टरों की मरम्मत के लिए वित्तीय वर्ष 2012-13 में करोड़ों का ग्लोबल टेंडर हुआ था. काम धनबाद का एक संवेदक करा रहा था. श्रमिक प्रतिनिधि एवं लोगों ने कार्य में लीपापोती की शिकायत प्रबंधन एंव विजिलेंस अधिकारियों के पास की गयी थी. शिकायत के बाद ही विजिलेंस अधिकारियों ने यह ऑपरेशन शुरू किया.

Next Article

Exit mobile version