अलग राज्य आंदोलन में मथुरा समेत 20 रिहा
धनबाद: झारखंड राज्य की मांग को लेकर झामुमो समर्थकों द्वारा नाजायज मजमा बनाकर रेल परिचालन बाधित करने के मामले में गुरुवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एसपी ठाकुर ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, कंसारी मंडल, जगत महतो, अजीत महतो, सबिता देवी, बोसमात महतो, कल्याण भट्टाचार्य, सोमलाल हेम्ब्रम, जगरनाथ गोप, अंजू सरकार, रेखा […]
धनबाद: झारखंड राज्य की मांग को लेकर झामुमो समर्थकों द्वारा नाजायज मजमा बनाकर रेल परिचालन बाधित करने के मामले में गुरुवार को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एसपी ठाकुर ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, कंसारी मंडल, जगत महतो, अजीत महतो, सबिता देवी, बोसमात महतो, कल्याण भट्टाचार्य, सोमलाल हेम्ब्रम, जगरनाथ गोप, अंजू सरकार, रेखा मंडल, डोरा मंडल, शैलेंद्र ठाकुर, देबू महतो, विजय महतो, शक्ति दे, चमन सिंह समेत 20 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. 13 दिसंबर 99 को अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने धनबाद में रेल परिचालन रोक दिया था.
अपर्णा कोर्ट में हाजिर : निषेधाज्ञा उल्लंघन के एक मामले में गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पवन की अदालत में सुनवाई हुई. झारखंड के पूर्व मंत्री अर्पणा सेनगुप्ता अदालत में हाजिर हुईं. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनिल बनर्जी ने बहस शुरू की. लेकिन समयाभाव के कारण बहस पूरी नहीं हो सकी. अदालत ने बहस के लिए अगली तिथि 24 मई निर्धारित कर दी. 31 जनवरी 05 को अर्पणा नामांकन कर समाहरणालय से बाहर निकली. सड़क पर उनके समर्थको ने माला पहनाकर जुलूस निकाला और नारेबाजी की जिससे निषेधाज्ञा का उल्लंघन हुआ. धनबाद के तत्कालीन कार्य़पालक दंडाधिकारी मधेश्वर लाल कर्ण ने धनबाद थाना में आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 54/05 दर्ज कराया. अदालत ने विचारण के दौरान चार गवाहों की गवाही दर्ज की. पूर्व मंत्री सुबह 10 बजे अपने समर्थको के साथ कोर्ट पहुंची.