अमीर बनने का ख्वाब दिखाकर फरजीवाड़ा

धनबाद/कोलकाता: कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने छापेमारी कर झारखंड के तीन युवकों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इनके नाम मुकेश मंडल (23), अजय कुमार (20) और दिजेंद्र साव (23) बताये गये है. तीनों धनबाद और झरिया के रहनेवाले है. इनके पास से पुलिस को 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड व दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

धनबाद/कोलकाता: कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग की टीम ने छापेमारी कर झारखंड के तीन युवकों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इनके नाम मुकेश मंडल (23), अजय कुमार (20) और दिजेंद्र साव (23) बताये गये है.

तीनों धनबाद और झरिया के रहनेवाले है. इनके पास से पुलिस को 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड व दो लाख 67 हजार रुपये नकदी मिले हैं. तीनों को सेंट्रल कोलकाता के एनएस रोड इलाके से पकड़ा गया. तीनों को 13 जून तक हिरासत में भेज दिया गया है.

कैसे चलाते थे गोरख धंधा
डीसी डीडी (स्पेशल) संतोष पांडे ने बताया कि तीनों खुद को बैंक अधिकारी बताकर फोन करते थे. इस दौरान ग्राहकों से पुराने एटीएम कार्ड को बदलने के नाम पर उनके कार्ड हासिल कर लेते थे. बातों हीं बातों में ये ग्राहकों को नया पिन नंबर देने के नाम एटीएम कार्ड के साथ उनका पिन नंबर भी ले लेते थे. इस तरह से असंख्य कार्ड इनके पास जमा हो गये थे.

बाद में इन कार्ड से ये एटीएम में जाकर उनसे रुपये निकाल लेते थे. साथ ही महानगर व झारखंड में कई लोगों के मोबाइल व इमेल में मैसेज भेजते थे. इसमें वे विभिन्न लोगों को ऑनलाइन लॉटरी के जरिये लाखों डॉलर व सैकड़ो पाउंड के विजेता बताते थे. संक्षिप्त शब्दों में अपने संदेश में ये लोगों से कहते थे. ह्य एक विदेशी कंपनी के लकी ड्रा में आपका मोबाइल नंबर/ आपका इमेल पते ने लाखों रुपये का डॉलर/ पाउंड जीत लिया है.

लिहाजा अपना बैंक अकाउंट नंबर, पोस्टल पता, मोबाइल नंबर मैसेज में दिये गये पते पर भेजने की कृपा करें. सैकड़ों लोगों को भेजे गये मैसेज को पाकर जिन्होंने भी इनसे संपर्क किया उन्हें ये अपना बैंक अकाउंट नंबर देकर प्रोसेसिंग चार्ज के रुप में पहले हजारों फिर लाखो रुपये की मांग करते थे.

Next Article

Exit mobile version