पीडब्ल्यूडी बनायेगा निगम की सड़कें

धनबाद: पथ निर्माण विभाग ने नगर निगम द्वारा नहीं बनायी गयी सड़कों की सूची मांगी है. वैसी सड़कों की मरम्मत विभाग अपने स्तर से करायेगा. विभाग का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर सड़क सेवा दिलाना है. पार्क मार्केट की सड़क के लिए दो संवेदकों ने लिया भागबरमसिया, मनईटांड़ के लोगों को लिए भी राहत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

धनबाद: पथ निर्माण विभाग ने नगर निगम द्वारा नहीं बनायी गयी सड़कों की सूची मांगी है. वैसी सड़कों की मरम्मत विभाग अपने स्तर से करायेगा. विभाग का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर सड़क सेवा दिलाना है.

पार्क मार्केट की सड़क के लिए दो संवेदकों ने लिया भाग
बरमसिया, मनईटांड़ के लोगों को लिए भी राहत की बात है. पार्क मार्केट से लेकर हावड़ा मोटर की सड़क के लिए भी दो संवेदकों ने निविदा भरी है. दोनों टेंडरों का तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो, जल्द यहां के लोगों की परेशानी दूर हो सकती है.

मैथन मोड़ से संजय टॉकीज तक की सड़कें बनेंगी
इधर, मैथन वासियों के लिए भी खुशखबरी है. मैथन मोड़ से लेकर संजय टॉकीज तक जजर्र सड़क को विभाग जल्द दुरुस्त करेगा. इसके लिए 5.19 लाख रुपये का डीपीआर तैयार है.

कार्य योजना तैयार होने के बाद अब जल्द सड़कों की मरम्मत शुरू हो जायेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि जजर्र सड़क से मैथन व आसपास के लोग काफी परेशान थे. कई बार विरोध-प्रदर्शन भी किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version