झारखंड : शादी का लालच देकर विकलांग युवती से यौन शोषण, FIR दर्ज
बरकट्ठा : शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने को लेकर गोरहर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत पीडि़ता विकलांग कुंती कुमारी (21 वर्ष), पिता जगदीश महतो, ग्राम गोरहर निवासी ने एक लिखित आवेदन गोरहर थाना में दिया है. आवेदन में लिखा है कि प्रीतम महतो, पिता पुनित महतो, ग्राम- बरांय […]
बरकट्ठा : शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने को लेकर गोरहर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस बाबत पीडि़ता विकलांग कुंती कुमारी (21 वर्ष), पिता जगदीश महतो, ग्राम गोरहर निवासी ने एक लिखित आवेदन गोरहर थाना में दिया है.
आवेदन में लिखा है कि प्रीतम महतो, पिता पुनित महतो, ग्राम- बरांय विष्णुगढ़ निवासी ने शादी का प्रलोभन देकर पिछले तीन वर्ष से लगातार यौन शोषण किया है. जब शादी के लिये मेरे परिवार के द्वारा दबाव बनाया गया तो दहेज की मांग करते हुए शादी से इंकार कर दिया.
शिकायत में लिखा है कि इसके बाद प्रीतम महतो ने चुपके से दूसरी लड़की से शादी रचा कर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मामले को लेकर कुंती कुमारी ने अपने प्रेमी प्रीतम महतो, उसके पिता पुनीत महतो, मां फगुनी देवी तथा भाई मनोज महतो को नामजद आरोपी बनाया है. इस बाबत पुलिस गोरहर थाने में कांड संख्या 16/18 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.