10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायरमेंट राशि का सदुपयोग करें : डीपी

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (कार्मिक) पीइ कच्छप ने कहा है कि रिटायर्ड कर्मी मिलने वाली राशि का सदुपयोग करें. शुक्रवार को कोयला भवन में विभिन्न विभाग से रिटायर्ड हुए नौ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त होने वाले एके सिंह, एस एस दे, एस के शर्मा, तारा चंद सिंह, पीके दास […]

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (कार्मिक) पीइ कच्छप ने कहा है कि रिटायर्ड कर्मी मिलने वाली राशि का सदुपयोग करें. शुक्रवार को कोयला भवन में विभिन्न विभाग से रिटायर्ड हुए नौ कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

सेवानिवृत्त होने वाले एके सिंह, एस एस दे, एस के शर्मा, तारा चंद सिंह, पीके दास राय, डीके सरकार, एसएन दास, काली पदो महतो, केएनटीए, मो. मुस्तफा को निदेशक (कार्मिक) ने माला पहना कर सम्मानित किया एवं सभी को ग्रेच्युटी एवं पीएफ का चेक, पेंशन पे ऑर्डर, सेवा प्रमाण-पत्र, हेल्थ कार्ड के साथ-साथ स्मृति चिन्ह् प्रदान किया.

श्री कच्छप ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रितों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए प्रक्रिया जारी है. समारोह में जीएम डीए यादव, सोलेमन कुदादा, यूके गुप्त सहित कई अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बी सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सोलेमन कुदादा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें