सोंथालिया ने भाजपा का टिकट लेकर चौंकाया
अचानक. बदलेगी कोयलांचल की राजनीतिक फिजा, व्यवसायी वर्ग को साधने की कोशिश धनबाद : कोयलांचल के प्रसिद्ध रियल एस्टेट कारोबारी प्रदीप कुमार सोंथालिया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का टिकट लेकर सबको चौंका दिया है. बिना किसी चर्चा के अचानक प्रत्याशी बन जाने से भाजपा के बड़े-बड़े नेता भी चकित हैं. दिल्ली दरबार में लॉबिंग […]
अचानक. बदलेगी कोयलांचल की राजनीतिक फिजा, व्यवसायी वर्ग को साधने की कोशिश
धनबाद : कोयलांचल के प्रसिद्ध रियल एस्टेट कारोबारी प्रदीप कुमार सोंथालिया ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का टिकट लेकर सबको चौंका दिया है. बिना किसी चर्चा के अचानक प्रत्याशी बन जाने से भाजपा के बड़े-बड़े नेता भी चकित हैं.
दिल्ली दरबार में लॉबिंग का मिला फायदा : प्रदीप सोंथालिया, जो श्रीराम ओजोन ग्रुप के सीएमडी हैं, प्रत्यक्ष रूप से भाजपा की राजनीति में सक्रिय नहीं थे. लेकिन, परोक्ष रूप से हमेशा जुड़े रहे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जैसे संगठनों के कई बड़े नेताओं से उनका सीधा व नजदीकी संबंध है. इसका लाभ उन्हें राज्यसभा का टिकट लेने में मिला. वैसे श्री सोंथालिया ने वर्ष 2015 के नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए भाजपा का समर्थन हासिल कर यहां के नेताओं को चौंकाया था. उस वक्त मेयर का चुनाव दलीय नहीं होने के बावजूद भाजपा नेतृत्व ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की थी.
यह अलग बात है कि बीच चुनाव में ही वे चुनाव मैदान से हट गये.
नाराज वैश्य वोट बैंक को खुश करने का प्रयास : भाजपा ने प्रदीप सोंथालिया को राज्यसभा का टिकट दे कर पार्टी के वोट बैंक माने जाने वाले वैश्य समाज को खुश करने की कोशिश की है. नोटबंदी, जीएसटी सहित कई कारणों से भाजपा के कोर वोटर माने वाला यह वर्ग नाराज चल रहा है. प्रदीप सोंथालिया को टिकट दे कर पार्टी ने संदेश देने की कोशिश की है कि व्यवसायी वर्ग का उसे पूरा ध्यान है. इन पर ऐसे वर्ग के लोगों को मनाने की जिम्मेदारी होगी.
रास में पहले भी रहा है धनबाद का प्रतिनिधित्व : राज्यसभा में धनबाद का प्रतिनिधित्व पहले भी रहा है. कभी पार्टी के कद्दावर नेता रहे कोयला व्यवसायी परमेश्वर अग्रवाल दो बार भाजपा के टिकट पर राज्यसभा गये. पहली बार अविभाजित बिहार के समय. जबकि वर्ष 2012 में झामुमो के टिकट पर धनबाद के संजीव कुमार राज्यसभा में गये. उनका कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है.
भाजपा, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने किया निर्णय का स्वागत
भाजपा की ओर से उद्योगपति प्रदीप सोंथालिया को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया है. मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने भी भाजपा के फैसले का स्वागत किया है. सांसद पीएन सिंह ने राज्य सभा चुनाव के लिए झारखंड से समीर उरांव तथा प्रदीप सोंथालिया के उम्मीदवार बनाने पर प्रसन्नता जताते हुए दोनों उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी है. भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री संजय झा, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, उमेश सिंह, अमलेश सिंह, निर्मल प्रधान, राजकुमार मंडल, प्रीतपाल सिंह अाजमानी ने भी श्री सोंथालिया को बधाई दी है.
मारवाड़ी समाज ने किया स्वागत : मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के समन्वयक कृष्णा अग्रवाल ने श्री सोंथालिया का राज्यसभा का उमीदवार बनाने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार जताया. वहीं संयोजक महेंद्र अग्रवाल एवं नंदलाल अग्रवाल ने भी श्री सोंथालिया को जीत की अग्रिम बधाई दी. मारवाड़ी समाज के संजीव अग्रवाल, संजय गोयल, सुनील तुलस्यान, रितेश शर्मा, राजेश जलुका, गोपाल अग्रवाल, गोपी कटेसरिया, अमित मित्तल, चेतन गोयनका, विवेक रुंगटा, सुशील अग्रवाल, विमल अखेरामका, मुकेश सोमानी, अनिल अग्रवाल बिल्लू, ब्रजेश नारनोलिया, मिठू सरिया, राजेश तुलस्यान, अशोक गुप्ता, विजय तुलस्यान, राजेश अग्रवाल, संदीप कटेसरिया, दीपक रुइया,राजेश रिटोलिया, पंकज अग्रवाल, अरविंद सतनालिक, अशोक केडिया, दीपक कानोडिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रकाश चौधरी, दीपक लाडिया, सुभाष गोयल, संजय मोर, नितिन हाड़ोदिया, कुलदीप अग्रवाल, बसंत हेलीवाल, नवीन पोद्दार, विक्की अग्रवाल, जितेंद्र अगरवल, उमेश हेलीवाल, आशीष जैन, सुरेश पोद्दार, अजय अग्रवाल, मनोज खेमका, वेदप्रकाश केजरीवाल, शेखर शर्मा, अनूप गोयल, सुभाष रिटोलिया, विकास झाझड़िया, दीपक गुप्ता, आरबी गोयल, अनिल मुकीम, राहुल गोयल ने भी श्री सोंथालिया को बधाई दी है.