प्रभात खबर व एशियन जालान का ”कॉफी विथ डॉक्टर” आज
ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार व डॉ निरंजन सागर से पूछें सवाल, नि:शुल्क परामर्श धनबाद : प्रभात खबर व एशियन द्वारिका दास जालान सुपरस्पेशिअलिटी अस्पताल ह्दय रोगों के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों के साथ ‘कॉफी विथ डॉक्टर’ कार्यक्रम लेकर आया है. 13 मार्च (मंगलवार) को अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक अस्पताल के सभागार […]
ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार व डॉ निरंजन सागर से पूछें सवाल, नि:शुल्क परामर्श
धनबाद : प्रभात खबर व एशियन द्वारिका दास जालान सुपरस्पेशिअलिटी अस्पताल ह्दय रोगों के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों के साथ ‘कॉफी विथ डॉक्टर’ कार्यक्रम लेकर आया है. 13 मार्च (मंगलवार) को अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक अस्पताल के सभागार में मरीज इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार व डॉ निरंजन सागर से मरीज नि:शुल्क परामर्श ले सकेंगे. हृदय रोगों से संबंधित विभिन्न बीमारियों से बारे में जानकारी ले सकते हैं. मरीज कार्यक्रम में अपने इलाज के पुराने कागजात भी लेकर आयें. नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7070038888 व 9835348244 पर संपर्क कर सकते हैं.