आरक्षण कार्यालय से टिकट दलाल पकड़ाया
धनबाद: धनबाद स्टेशन के आरक्षण कार्यालय से शुक्रवार को सुबह फिर एक टिकट दलाल पवन कुमार अग्रवाल पकड़ा गया. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके सिंह ने जवानों के साथ उसे धर दबोचा और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. आरपीएफ के अनुसार पिछले दस दिनों से लगातार केंदुआडीह निवासी पवन कुमार अग्रवाल सुबह आरक्षण काउंटर […]
धनबाद: धनबाद स्टेशन के आरक्षण कार्यालय से शुक्रवार को सुबह फिर एक टिकट दलाल पवन कुमार अग्रवाल पकड़ा गया. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके सिंह ने जवानों के साथ उसे धर दबोचा और मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
आरपीएफ के अनुसार पिछले दस दिनों से लगातार केंदुआडीह निवासी पवन कुमार अग्रवाल सुबह आरक्षण काउंटर में खड़ा होकर टिकट ले रहा था. तत्काल में टिकट लेने वालों के चेहरे रोजाना सीसीटीवी में कैद हो रहे हैं.
उसी आधार पर यह गिरफ्तारी हुई. उसके पास से आधा दर्जन फॉर्म जब्त किया है. जेब से चौदह सौ रुपये मिले हैं. पूछताछ में पवन ने कबूल किया कि वह केंदुआडीह के कुछ व्यवसायियों व अन्य लोगों का अक्सर टिकट लेने आता है. वह कई महीनों से तत्काल टिकट लेकर बेचता था.
संदेह के आधार पर तीन युवकों को भी पकड़ा गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इसके अलावा स्टेशन परिसर से रेलवे एक्ट में दस लोगों को संदिग्ध गतिविधियों के कारण पकड़ा गया.