सोशल साइट पर डाली महिला की आपत्तिजनक तस्वीर

धनसार : धनसार थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की आपत्तिजनक तस्वीर शुक्रवार को वायरल होने का मामला प्रकाश में आया. इससे नाराज महिलाएं धनसार थाना पहुंची और आराेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद धनसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनसार भुईयां बस्ती निवासी आरोपी महेश व उसके एक अन्य साथी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:10 AM

धनसार : धनसार थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की आपत्तिजनक तस्वीर शुक्रवार को वायरल होने का मामला प्रकाश में आया. इससे नाराज महिलाएं धनसार थाना पहुंची और आराेपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद धनसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धनसार भुईयां बस्ती निवासी आरोपी महेश व उसके एक अन्य साथी को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि महेश का विवाद पूर्व से उक्त महिला के साथ चल रहा था.

महेश ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. चार दिन पूर्व महिला के भाई ने जब अपना फेसबुक एकाउंट खोला तो देखा कि उसकी आइडी हैक कर उसकी बहन की आपत्तिजनक तस्वीर डाल दी गयी है. इसमें किसी दूसरी महिला की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसकी जगह उसकी बहन का चेहरा लगा दिया गया था. महिला के भाई का आरोप है कि महेश ने उसकी आइडी हैक कर तस्वीर डाल दी.

ऐसे हुआ शक : महिला के भाई का कहना है कि उसकी ई मेल आइडी महेश ने ही बनायी थी. उसे ही इस आइडी की जानकारी थी. तस्वीर वायरल होने के बाद जब उसने महेश से कहा कि मेरी आइडी हैक कर जो फोटो डाली है, उसे तुरंत हटाओ. उसके बाद महेश ने उक्त तस्वीर हटा दी. इससे उसपर शक और पक्का हो गया.

Next Article

Exit mobile version