विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा राज्य, मेडिकल टूरिज्म में बनेगा हब

28 मिनट के भाषण में सीएम ने किये कई वायदे, उपलब्धियां गिनायीं धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान कहा कि समाज में भी हर लोगों की कोशिश होनी चाहिए कि अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करें, जिससे दूसरे का भी भला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 5:19 AM

28 मिनट के भाषण में सीएम ने किये कई वायदे, उपलब्धियां गिनायीं

धनबाद : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को एशियन द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. इस दौरान कहा कि समाज में भी हर लोगों की कोशिश होनी चाहिए कि अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करें, जिससे दूसरे का भी भला हो. सीएम ने कहा कि एशियन को झारखंड में सरकार आगे भी सहयोग करेगी.
सीएम ने कहा : वर्ष 2022 तक झारखंड विकसित राज्यों की श्रेणी में सबसे आगे होगा. राज्य इन पांच वर्षों में झारखंड गुजरात और महाराष्ट्र से भी आगे होगा. राज्य मेडिकल टूरिज्म में हब बनेगा. इसे ध्यान में रख कर सरकार काम कर रही है. एशियन के चेयरमैन पद्मश्री डाॅ एनके पांडेय ने धनबाद में एक बीज बोया, आज यह बीज एक विशाल वटवृत्र का रूप धारण कर लिया है. डाॅ एनके पांडेय ने डेढ़ वर्ष पूर्व शिलान्यास किया था,
वादा के अनुरूप उन्होंने आज अपना काम पूरा किया. डॉ पांडेय का बचपन व शिक्षा धनबाद में हुई, आगे चल कर चिकित्सक बने. डॉ पांडेय पद्मश्री से भी सम्मानित हैं, इससे धनबाद के साथ पूरे झारखंड को गर्व है. धनबाद से उनका गहरा लगाव रहा. इस कारण उन्होंने अपना ऋण उतारा.
मौके पर विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, ढुलू महतो, पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, जीवन रेखा ट्रस्ट के चेयरमैन बीपी डालमिया, सचिव राजीव शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version