महिला हो घर में चूल्हा-चौका करो मर्द का काम है ई-रिक्शा चलाना
महिला ने की डीएसपी से शिकायत धनबाद : ई-रिक्शा चलाने वाली महिला प्रिंसी चावला को पुराना बाजार में तैनात टाइगर जवान कई दिनों से परेशान कर रहा है. फब्तियां कसता है. अश्लील बातें करता है व गालियां देता है. प्रिंसी ने शनिवार को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार से मिल कर इसकी शिकायत की […]
महिला ने की डीएसपी से शिकायत
धनबाद : ई-रिक्शा चलाने वाली महिला प्रिंसी चावला को पुराना बाजार में तैनात टाइगर जवान कई दिनों से परेशान कर रहा है. फब्तियां कसता है. अश्लील बातें करता है व गालियां देता है. प्रिंसी ने शनिवार को डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार से मिल कर इसकी शिकायत की है. डीएसपी ने बैंक मोड़ थानेदार को जांच का आदेश दिया है.
प्रिंसी मनईटांड़ से पुराना बाजार रूट पर अपनी ई-रिक्शा चलाती है. ड्यूटी पर तैनात टाइगर जवान उसे रोकता है. कहता है कि महिला हो घर में रहो. चूल्हा-चौका करो, मर्द का काम है ई-रिक्शा चलाना. महिला के इनकार करने पर वह गंदी-गंदी बातें कर धमकी देता है. प्रिंसी उसका नाम नहीं जानती है. प्रिंसी ने डीएसपी से कहा कि जवान की वर्दी पर नेमप्लेट नहीं है.
वह चेहरा देखकर पहचान सकती है. डीएसपी से शिकायत के दौरान प्रिंसी रो पड़ी. उसका कहना था कि महिला होने के नाते क्या वह सम्मान के साथ जी नहीं सकती है. क्या उसे आत्मसम्मान के साथ परिवार का भरण-पोषण करने का अधिकार नहीं है.