9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता भारती की महाआरती से हिंदू नववर्ष का स्वागत

धनबाद : हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2075 के आगमन पर रविवार को जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. संकट मोचन मंदिर रणधीर वर्मा चौक पर माता भारती की महाआरती की गयी. मंदिर के पुजारी मुरलीधर मिश्रा ने दीप जलाकर महाआरती प्रारंभ की. महाआरती से पहले राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक पंकज दूबे ने […]

धनबाद : हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2075 के आगमन पर रविवार को जगह-जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. संकट मोचन मंदिर रणधीर वर्मा चौक पर माता भारती की महाआरती की गयी. मंदिर के पुजारी मुरलीधर मिश्रा ने दीप जलाकर महाआरती प्रारंभ की.
महाआरती से पहले राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक पंकज दूबे ने भजन और आरती प्रस्तुत किये, जिसमें भक्तों ने सुर मिलाया. मंदिर और रणधीर वर्मा चौक को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. चौक पर गणपति महाराज की प्रतिमा रखी गयी. नववर्ष को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह दिखा. महाआरती की समाप्ति के बाद सभी ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष व वासंतिक नवरात्र की शुभकामनाएं दी. प्रसाद वितरित किया गया. महाआरती का आयोजन नववर्ष स्वागत समिति, पार्क मार्केट चेंबर आॅफ कामर्स, बजरंग दल एवं रणधीर वर्मा चौक के स्थानीय दुकानदारों ने किया था.
पूजा के यजमान अमोद श्रीवास्तव एवं रेणु सिन्हा थीं. मौके पर विधायक राज सिन्हा, सदर थाना के थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे, नव वर्ष स्वागत समिति के कृष्णा अग्रवाल, पार्षद अंकेश राज, पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष आशीष वर्मा, सचिव विनोद अग्रवाल, रंजन गुप्ता, बापी सिंह, नागेंद्र पंडित, धर्मजीत चौधरी, संदीप कटेसरिया, अशोक गुप्ता, गोपी कटेसरिया, मनोज सिंह, मुन्ना ठाकुर, अशोक मोदी, शिवा साव, संतोष ठाकुर, निहाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु कुमार, राजीव नयन, राजू साव, यदुनंदन प्रशाद, विनय कुमार, अमित कुमार, रामचंद्र सिंह, मनोज वर्मा, संपा राय, उषा राय, डॉ बैशाली सेनगुप्ता, रूही गुप्ता, सुलेखा सेनगुप्ता, पूर्वी सिन्हा आदि थे.
विंध्यवासिनी दुर्गा मंदिर, हाउसिंग कॉलोनी : विंध्यवासिनी दुर्गा मंदिर हाउसिंग कॉलोनी में भारत माता की महाआरती की गयी. आयोजन भारत विकास परिषद धनबाद की मुख्य शाखा ने किया था. मौके पर आनंद कुमार , जटाशंकर एवं टीम ने भजनों की गंगा बहायी. पुजारी नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों ने दीप जलाकर भारत माता की आरती गायी. 501 दीप जलाये गये. परिषद के वरीय सदस्य शंकर दयाल बुधिया ने नववर्ष और महाआरती पर प्रकाश डाला एवं इसके महत्व समझाये. मौके पर प्रेम सिंधानिया, रामाधार सिंह, हरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, जगदीश मूंदड़ा, लक्ष्मण कानौडिया, संजय जैन, राजेश अग्रवाल, मृत्युंजय सिंह, अजय प्रसाद आदि थे.
भूईंफोड़ मंदिर में भजन संध्या अौर महाआरती : भूईंफोड़ मंदिर प्रांगण में संस्कार भारती एवं भारत सेवाश्रम संघ के संयुक्त तत्वावधान में भजन संध्या और महाआरती का आयोजन किया गया. सुश्री सृष्टि मिश्रा ने पायोजी मैने राम रतन धन पायो…, एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा…, तोरा मन दर्पण कहलाये… एवं मोहे पन घट पर नंदलाल छेड़ गयो रे… प्रस्तुत कर श्रोताओं एवं दर्शकों का मन मोह लिया.
कुषाण सेनगुप्ता ने बाजे रे मुरलिया…, ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन …गाकर श्रोताओं की वाह वाही लूटी. तबला पर संगत अनिल मिश्रा ने किया. महाआरती एवं भजन संध्या में स्वामी प्रयागतमानंद, संजय सेन गुप्ता, प्रतिमा कुमारी, अमृता कुमारी, काकुली सेनगुप्ता, रेखा मिश्रा, मदन वर्मा, नीरज कुमार प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. संस्कार भारती अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद सिंह ने नव संवत्सर विक्रम संवत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को शुभकामनाएं दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel