सारंडा क्षेत्र में सक्रिय रहा है गिरफ्तार माओवादी राजेश, आधा दर्जन विधायकों से निकट संबंध
धनबाद : राजेश संताली की गिरफ्तारी में धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे व पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी जा रही है. पारसनाथ जोन में उसे राजेश टुड्डू उर्फ टुडू दा के नाम से जाना जाता है. पति-पत्नी दोनों 25 सालों से भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय थे. सेंट्रल कमेटी ओड़िशा ने झारखंड के भौगोलिक […]
धनबाद : राजेश संताली की गिरफ्तारी में धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे व पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी जा रही है. पारसनाथ जोन में उसे राजेश टुड्डू उर्फ टुडू दा के नाम से जाना जाता है. पति-पत्नी दोनों 25 सालों से भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय थे. सेंट्रल कमेटी ओड़िशा ने झारखंड के भौगोलिक वस्तुस्थिति व भाषा का जानकार होने के कारण उसे दोनों राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी. उसने धनबाद के टुंडी, तोपचांची, गिरिडीह के पीरटांड़ में घटित अधिकतर कांडों का प्लान रिहर्सल करवाया था.
काम खत्म होते ही यह केंद्रीय टीम को सूचना देकर अन्यत्र के प्लान पर काम करने निकल जाता था. राजेश ने पूछताछ में बताया कि वह शुरुआती दौर में झारखंड व ओड़िशा के कतिपय लोगों के लाइसेंसी हथियार इस्तेमाल व ट्रेनिंग के लिए ले जाता था. बाद में जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति को हथियार वापस कर देता था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजेश संताली की पूरी गतिविधि सारंडा क्षेत्र में रही है, वहीं मास्टर पारसनाथ और झुमरा इलाके में वर्षों से पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहा था. राजेश अपनी पत्नी का इलाज कराने कुछ दिनों पहले ही अपने घर मनियाडीह आया था. ओड़िशा पुलिस भी राजेश को काफी दिनों से तलाश कर रही थी.