पत्नी से अनबन के कारण रंगदारी का करता था मैसेज, जानें पूरा मामला

भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के मामले में युवक हिरासत में निरसा : भाजपा झारखंड प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुन्ना सिंह से मोबाइल पर 15 लाख रुपया रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने वाला युवक गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कालूबथान ओपी क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2018 9:58 AM

भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के मामले में युवक हिरासत में

निरसा : भाजपा झारखंड प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुन्ना सिंह से मोबाइल पर 15 लाख रुपया रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने वाला युवक गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कालूबथान ओपी क्षेत्र की उरमा पंचायत के नुतनडीह निवासी श्यामल किस्कू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. श्यामल ने अपनी पत्नी के सिम से भाजपा नेता मुन्ना सिंह सहित करीब आधा दर्जन लोगों को रंगदारी नहीं देने पर अंजाम बुरा भुगतने को लेकर मैसेज किया था.
सूत्रों के अनुसार पत्नी से अच्छा संबंध नहीं रहने के कारण वह इस तरह का काम कर रहा था. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि युवक से पूछताछ जारी है. अपनी पत्नी से विवाद के कारण वह मानसिक रूप से परेशान था. इधर स्थानीय लोगों के अनुसार श्यामल एक निरीह युवक है. उसका विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ हा. पत्नी के साथ उसका अनबन चल रहा है. श्यामल द्वारा कई लोगों को एक साथ मोबाइल पर इस तरह का मैसेज किया गया है. उसमें भाजपा नेता मुन्ना सिंह ने लिखित शिकायत की है. निरसा क्षेत्र के एक प्रमुख व्यवसायी भी उसमें शामिल है.
रांची के एक व्यक्ति को भी उसने मोबाइल से मैसेज किया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version