धनबाद : सदर थानांतर्गत मास्टरपाड़ा निवासी फल व्यवसायी गुलाब चंद को अपने बच्चे के लिए अपने पिता से पैसे मांगना महंगा पड़ गया. उसके पिता ने उसे जहर लाकर दे दिया. गुस्से में गुलाब चंद ने भी जहर खा लिया. अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इसकी शिकायत गुलाब चंद की पत्नी फूल कुमारी ने धनबाद थाना में की है.
फुल कुमारी ने बताया कि उसका बच्चा निमोनिया से पीड़ित है. बच्चे को हार्ट की बीमारी भी है. गुलाब चंद ने बच्चे के इलाज के लिए 19 अगस्त को अपने पिता दुखु चंद से पैसे मांगे तो वह आग बबूला हो गये और उसने अपने बेटे को कीटनाशक दवा लाकर दे दी. गुलाब ने भी गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा ली.
दवा खाने के बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. पीएमसीएच में गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया.
