धनबाद : निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा है कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू को वोट दिया. रास चुनाव में जेवीएम ने यूपीए प्रत्याशी के साथ गद्दारी किया. शनिवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि मासस जैसे छोटे दलों को हमेशा बदनाम किया […]
धनबाद : निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा है कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू को वोट दिया. रास चुनाव में जेवीएम ने यूपीए प्रत्याशी के साथ गद्दारी किया. शनिवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि मासस जैसे छोटे दलों को हमेशा बदनाम किया जाता है. हर चुनाव में साजिश के तहत अफवाह फैलायी जाती है. इस बार वह शुरू से कह रहे हैं कि यूपीए के साथ हैं. कांग्रेस नेतृत्व से पहले ही कहा था कि उनके (निरसा विधायक के) लिए एक पोलिंग एजेंट बना दें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
इसके लिए ब्लैंक फॉर्म पर साइन कर कांग्रेस नेतृत्व को दे दिया था. लेकिन, कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार को ही मासस का भी पोलिंग एजेंट बना दिया. जिसे रिटर्निंग ऑफिसर ने रिजेक्ट कर दिया. यह कांग्रेस की गलती है. साथ ही कहा कि यूपीए की बैठक में जिस तरह से वन लिखने का फैसला हुआ था. वैसे ही वन लिखा. काउंटिंग के समय भी यूपीए के नेताओं ने इसे देखा.
जेवीएम से है सोंथालिया के बेहतर संबंध : एक सवाल के जवाब में श्री चटर्जी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सह कोयलांचल के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप सोंथालिया से उनका व्यक्तिगत संबंध है. कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं महासचिव प्रदीप यादव का श्री सोंथालिया से ज्यादा अच्छा व्यक्तिगत संबंध है. जेवीएम के दोनों विधायकों ने ही यूपीए को धोखा दे कर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया. कहा जनता के समक्ष सच्चाई लाने के लिए वे अगले सप्ताह हाइ कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जायेंगे. कोर्ट से उनके वोट को सार्वजनिक करने की मांग करेंगे.