पुलिस गाड़ी पर पथराव में 11 लोगों पर प्राथमिकी
केंदुआडीह बीएनआर का मामला केंदुआ : केंदुआडीह पुलिस ने धारा 353 के तहत 11 लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा लगा कर नशे में ऊंची आवाज में डीजे बजाने, मना करने पर पुलिस पार्टी से उलझने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. यह प्राथमिकी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नागेंद्र कुमार […]
केंदुआडीह बीएनआर का मामला
केंदुआ : केंदुआडीह पुलिस ने धारा 353 के तहत 11 लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा लगा कर नशे में ऊंची आवाज में डीजे बजाने, मना करने पर पुलिस पार्टी से उलझने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. यह प्राथमिकी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज की गयी है.
बताया जाता है कि रविवार की रात रामनवमी के अवसर पर केंदुआडीह के बीएनआर में आखाड़े में ऊंची आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने गयी केंदुआडीह पुलिस के सरकारी वाहन पर कुछ लोगों ने पथराव किया था. इस दौरान वहां थानेदार सह इंस्पेक्टर संजय कुमार, चलंत दंडाधिकारी फागुनी राम व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे. पथराव से केंदुआडीह पुलिस के सरकारी वाहन (जेएच10एके/0546) का शीशा टूट गया. इसके बाद केंदुआडीह पुलिस मौके की नजाकत को देख विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर वापस लौट गयी थी.