कतरास बाजार में दुकान और गोदाम में लगी आग,भारी क्षति

कतरास : कतरास खेतान टावर के निकट तारा जेनरल स्टोर की दुकान व गोदाम में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इससे लाखों रुपये के सामान जल कर नष्ट हो गये. आग की लपटें काफी तेज थी. कतरास थानेदार सुषमा कुमारी ने तुरंत अग्नि शमन विभाग को जानकारी दी. फिर पार्षद विनायक गुप्ता माडा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 6:37 AM

कतरास : कतरास खेतान टावर के निकट तारा जेनरल स्टोर की दुकान व गोदाम में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. इससे लाखों रुपये के सामान जल कर नष्ट हो गये. आग की लपटें काफी तेज थी. कतरास थानेदार सुषमा कुमारी ने तुरंत अग्नि शमन विभाग को जानकारी दी. फिर पार्षद विनायक गुप्ता माडा के टैंकर से पानी लेकर पहुंचे. दोनों ने मिल कर आग पर काबू पाया गया. इसको लेकर करीब दो घंटे से अधिक समय तक कतरास-करकेंद मार्ग पर अफरातफरी मची रही. कतरास पुलिस ने थाना चौक व नदी किनारे में बेरिकेडिंग लगा कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी.

मोमबत्ती से लगी आग
पता चला है कि गोदाम के अंदर मोमबत्ती जलाकर सामानों की पैकिंग की जा रही थी. आशंका जतायी जा रही है कि मोमबत्ती के कारण ही आग लगी है. गोदाम में आग धधक रही थी. पुलिस ने ऊपर तले के गोदाम का दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास दिया. करीब एक घंटे के बाद दमकल के पहुंचने पर लोग तैश में आ गये और दमकल वालों के साथ नोकझोंक की. दुकान मालिक मनोज अग्रवाल ने बताया कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. कितना नुकसान हुआ है, अभी नहीं बता सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version