बीआइटी सिंदरी के दो छात्र दामोदर में डूबे, मौत
चास का रहने वाला था अंकित व गोमा का था मंजर सिंदरी : बीआइटी सिंदरी में इंजीनियरिंग के दो छात्रों की गुरुवार दो बजे दामोदर नदी में डूब कर मौत हो गयी. हादसे में एक छात्र को बचा लिया गया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच […]
चास का रहने वाला था अंकित व गोमा का था मंजर
सिंदरी : बीआइटी सिंदरी में इंजीनियरिंग के दो छात्रों की गुरुवार दो बजे दामोदर नदी में डूब कर मौत हो गयी. हादसे में एक छात्र को बचा लिया गया. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. मृत छात्र अंकित राज (20) व मंजर इरफान (22) के परिजन पीएमसीएच पहुंच गये हैं. अंकित चास मिश्रा कॉलोनी व मंजर गोमो सीक लाइन कॉलोनी के रहने वाले थे. दोनों मेटलर्जी विभाग के थर्ड इयर के छात्र थे.
सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा : महावीर जयंती को लेकर संस्थान बंद था. बीआइटी के छह छात्र एक साथ दामोदर नदी गौशाला सिंह बस्ती घाट नहाने के लिए गये. वहां कपड़ा आदि ऊपर में रख कर ग्रुपों में सेल्फी लेने लगे. इसी दौरान अंकित शेखर (21) वर्ष एवं मंजर इरफान (22) घाट के गड्ढे में गिर गये. वहां पानी का बहाव काफी तेज था.
बीआइटी सिंदरी के दो…
दोनों डूबने लगे. यह देख आशीष आदित्य नामक छात्र भी दोनों को बचाने के लिए कूद गये. लेकिन वह भी बहने लगा. यह देख शेष तीन छात्रों ने किसी तरह आशीष को निकाला और आकर संस्थान में इसकी जानकारी दी. आशीष को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, स्थानीय ग्रामीणों को भी इसकी सूचना मिली तो नदी की ओर गये और अंकित व मंजर को नदी से बाहर निकाला. लेकिन दोनों की जान जा चुकी थी. बाहर रखे मोबाइल से लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद गौशाला पुलिस घटनास्थल पहुंची. दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला लागाया गया. वहां के डॉक्टर नासरीन परवीन ने मृत घोषित कर दिया.
चासनाला अस्पताल में जुटी भीड़
चासनाला अस्पताल में बड़ी संख्या में बीआइटी के छात्र, निदेशक डॉ डीके सिंह, डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी जुटे हुए थे. इधर हॉस्टल में डर से कोई छात्र कुछ बोलने को तैयार नहीं थे.