धनबाद : केंदुआ निवासी जीत कुमार राम की भतीजी जाह्नवी (4) की मौत को लेकर हुए हंगामे के बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने जांच कमेटी बैठायी है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. टीम में शिशु रोग के डॉ नारायण उरांव व दो अन्य चिकित्सकों को शामिल किया गया है. हालांकि घटना के बाद प्रारंभिक रिपोर्ट डॉ नारायण उरांव से प्रबंधन ने ली है. इसमें बताया गया है कि बच्ची काफी गंभीर थी, दिन में भर्ती के समय ही तबीयत काफी खराब थी.
बच्ची की मौत की जांच के लिए कमेटी गठित
धनबाद : केंदुआ निवासी जीत कुमार राम की भतीजी जाह्नवी (4) की मौत को लेकर हुए हंगामे के बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने जांच कमेटी बैठायी है. 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. टीम में शिशु रोग के डॉ नारायण उरांव व दो अन्य चिकित्सकों को शामिल किया गया है. हालांकि घटना […]
गायनी में विरोध के बीच छह महिलाओं का प्रसव : गायनी में सुबह में जूनियर डॉक्टरों के विरोध के बाद शाम पांच बजे तक छह महिलाओं का प्रसव हुआ. गायनी गेट के पास कुछ जूनियर डॉक्टरों ने विरोध किया, लेकिन प्रसव में सीनियर चिकित्सक सेवा में खड़े रहे.
सीनियर डॉक्टरों ने संभाली कमान : इमरजेंसी की कमान सीनियर डॉक्टरों ने उठायी थी. शुक्रवार को यहां सर्जरी के 16 व मेडिसिन के 14 मरीजों को भर्ती कराया गया. इमरजेंसी में कर्मियों, नर्स व पारा मेडिकल की विशेष तैनाती की गयी. दूसरे जगह से भी कर्मी को बुलाकर यहां लगाया गया. हंगामा के मद्देनजर होमगार्ड व निजी सुरक्षा के जवान में तैनात रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement