आंधी से मौसम हुआ सुहाना

तीन दिनों तक हो सकती है बारिश, थंडरिंग बंगाल में बन रहा साइक्लोनिक दबाव धनबाद : कोयलांचल में शुक्रवार शाम से मौसम का मिजाज बदलने लगा. आज दोपहर बाद से पारा में कमी आने लगी. शाम में तेज आंधी व हवा से मौसम फीलगुड वाला हो गया. कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हुई. मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:45 AM

तीन दिनों तक हो सकती है बारिश, थंडरिंग

बंगाल में बन रहा साइक्लोनिक दबाव
धनबाद : कोयलांचल में शुक्रवार शाम से मौसम का मिजाज बदलने लगा. आज दोपहर बाद से पारा में कमी आने लगी. शाम में तेज आंधी व हवा से मौसम फीलगुड वाला हो गया. कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश भी हुई.
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल के तटीय इलाके में बन रहे लो-प्रेशर का असर झारखंड के सीमावर्ती इलाकों पर पड़ा है. कोयलांचल में भी आज इस वजह से 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आयी. इससे जगह-जगह पेड़ की डाल टूट गयी. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक यहां आंधी-बारिश व थंडरिंग जारी रहने की चेतावनी दी है.
31 मार्च एवं एक अप्रैल को अच्छी बारिश होने की संभावना है. बारिश व ठंडी हवाओं के कारण पारा में भी गिरावट आयेगी. गुरुवार को यहां का अधिकतम पारा 40 डिग्री था. सोमवार को यह घट कर 32 डिग्री तक आने की संभावना है. मौसम का मिजाज बदलने से गरमी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. अभी एक सप्ताह तक यहां का पारा सामान्य रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version