60 पुलिस अफसर 200 कांडों को दबाये चल दिये

दूसरे जिले में कर रहे काम पर नहीं दिया प्रभार धनबाद : धनबाद जिला पुलिस से स्थानांतरित होकर दूसरे जिला अथवा दूसरे विंग में कार्यरत 60 से अधिक अफसरों ने अपने केस का प्रभार पूर्व जिला में नहीं दिया है. इस कारण जिले के लगभग 200 केस पेंडिंग चल रहे हैं. उनका डिस्पोजल नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:46 AM

दूसरे जिले में कर रहे काम पर नहीं दिया प्रभार

धनबाद : धनबाद जिला पुलिस से स्थानांतरित होकर दूसरे जिला अथवा दूसरे विंग में कार्यरत 60 से अधिक अफसरों ने अपने केस का प्रभार पूर्व जिला में नहीं दिया है. इस कारण जिले के लगभग 200 केस पेंडिंग चल रहे हैं. उनका डिस्पोजल नहीं हो रहा है. धनबाद एसएसपी की ओर से इस सिलसिले में कई बार संबंधित जिला व विंग के एसपी को पत्र लिखा गया. उनसे अफसरों को भेजकर कांडों का प्रभार दिलाने के लिए कहा गया. बावजूद संबंधित अफसर कांडों का प्रभार देने नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे अफसरों में इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार शामिल हैं.
सबसे ज्यादा धनबाद थाना के केस पेंडिंग : सबसे बुरा हाल धनबाद थाना का है. यहां के 30 से अधिक पुलिस अधिकारी दूसरी जगह चले गये हैं. उनके पास 109 से ज्यादा केस हैं, जिनका उन्होंने चार्ज नहीं दिया है. इनमें कुछ तो रिटायर भी हो गये हैं. एेेसे केस वर्ष 2000 से 2016 तक के हैं. धनबाद थाना से बदल कर ट्रैफिक थाना प्रभारी बने एसआइ माणिक चंद्र मूुर्मू के पास 17 केस लंबित हैं.
किनके पास कितने केस लंबित : इंस्पेक्टर विजयकांत के सिंह ने एक, दारोगा प्रमोद कुमार 27, कन्हैया राम एक, तारकेश्वर प्रसाद सिंह एक, राधिका रमण मिंज एक, मिथिलेश कुमार सिन्हा तीन, काशी हांसदा एक, बेंजामिन भेंगड़ा दो, छठू मोहन मांझी एक, चंद्रशेखर प्रसाद एक, राधिका रमण मिंज एक, उदय कुमार एक, परीखन दास एक, इंद्रदेव पासवान तीन, शशिभूषण कुमार दो, नवल प्रभात तिग्गा एक, शुभनारायण राय एक, उमाशंकर सिंह एक, संतोष कुमार गुप्ता एक, राजशेखर 16, शशिभूषण रजक एक, शैलेंद्र कुमार पांडेय दो, विनोद कुमार चार,जमादार सूर पू्र्ति मुर्मू दो, चंद्रेश्वर प्रसाद एक, राजेंद्र सिंह चार, रामाशंकर दूबे सात, राम बिलास प्रसाद एक और नंद गोपाल मांझी ने एक केस का प्रभार नहीं सौंपा है.
कोई चार तो कोई आठ साल से कर रहे बिना वेतन के काम
पलामू जिला से बदलकर धनबाद आये एसआइ सच्चिदानंद साहू चार साल से बिना वेतन के काम कर रहे हैं. धनबाद में वह तिसरा, तेतुलमारी थाना प्रभारी के बाद अभी कालूबथान ओपी प्रभारी हैं. पलामू जिला के कई केस उनके पास लंबित हैं. वे उसे हैंड ओवर नहीं कर रहे हैं. धनबाद से बदल कर पलामू गये दारोगा प्रमोद कुमार आठ साल से बिना वेतन के काम कर रहे हैं. प्रमोद के पास धनबाद के अलावा पूर्व के पदस्थापित जिलों के केस भी लंबित हैं. धनबाद जिला में भी वह बिना वेतन के काम करते रहे हैं.
दर्जनों अफसर जिला से बदल कर चले गये, लेकिन केस का चार्ज नहीं दिया है. संबंधित जिलों के एसपी को पत्र लिख कर पुलिस अफसरों को चार्ज देने के लिए भेजने का आग्रह किया गया है.
मनोज रतन चोथे, एसएसपी, धनबाद

Next Article

Exit mobile version