profilePicture

इनाम देने के नाम पर महिला से 12 लाख रुपये की ठगी

धनबाद : मैं …कंपनी से बोल रहा. आपको पहला इनाम लगा है. सफारी गाड़ी मिलेगी. ऐसा ही एक फोन जय प्रकाश नगर की रहने वाली अनु कुमारी को आया. इसके बाद उनसे धीरे- धीरे 12 लाख रुपये ठग लिये गये. अनु ने बताया कि अप्रैल 2017 में उन्होंने नाप तोल कंपनी से कंबल मंगवाया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 9:49 AM
धनबाद : मैं …कंपनी से बोल रहा. आपको पहला इनाम लगा है. सफारी गाड़ी मिलेगी. ऐसा ही एक फोन जय प्रकाश नगर की रहने वाली अनु कुमारी को आया. इसके बाद उनसे धीरे- धीरे 12 लाख रुपये ठग लिये गये. अनु ने बताया कि अप्रैल 2017 में उन्होंने नाप तोल कंपनी से कंबल मंगवाया था. उसके दो महीने बाद उन्हें एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम अमित मिश्रा बताया. उसने कहा कि वह कंपनी का मैनेजर है.
उन्हें अगर सफारी गाड़ी चाहिए तो उन्हें साढ़े बारह हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए जमा करना पड़ेगा. और अगर उन्हें गाड़ी के बदले नकद रुपये चाहिए तो साढ़े छह हजार रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करवाने पड़ेंगे. महिला ने लालच में साढ़े बारह हजार रुपये जमा करवा दिये. उसके बाद जून 2017 से लेकर फरवरी 2018 तक करीब 11 लोगों के खाते में महिला से 12 लाख रुपये जमा करवाये गये. महिला ने बताया कि उसने प्रिंस कुमार, गोपाल साव, पिंटू कुमार, रविकांत वर्मा, रंजीत पांडे, मिथिलेश राय, अविनाश कुमार, आशीष कुमार और सुमन मंडल के खाते में पैसे जमा करवाये. धनबाद थाना की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि यह पूरी तरह से साइबर अपराध का मामला है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version