सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत काम हुआ शुरू
धनबाद : महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), सखी मंडल के जरिये बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत की सूरत बदलने की कवायद शुरू हो गयी है. इस पंचायत के दो बड़े बस्ती में इसका काम शुरू हो गया है.
राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने वर्ष 2017 में बलियापुर प्रखंड की करमाटांड़ पंचायत का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत किया है. धनबाद जिला में यह चौथी पंचायत है जिसका चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ है.
इस योजना के तहत चयन होने के बाद बलियापुर प्रखंड के बीडीओ को यहां का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. फिलहाल इस पंचायत के करमाटांड़ एवं ढांगी बस्ती में महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है. उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी के अनुसार 15 मार्च तक करमाटांड़ में आठ तथा ढांगी में नौ एसएचजी का गठन किया गया है. हर एसएचजी के साथ एक पुस्तक संचालक भी रखे गये हैं. बताया कि अगले माह से बेस लाइन सर्वे शुरू होगा. इसके बाद वीटीपी तैयार होगा. बस्ती की मांग के हिसाब से योजनाएं तैयार की जायेंगी. इसके बाद चयनित योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कंवरजेंस के आधार पर होगा.
कैंप लगा कर हो रहा काम : करमाटांड़ पंचायत में कैंप लगा कर पेंशन योजनाओं, जन-धन बैंक खाता के लिए ग्रामीणों से फॉर्म भरवाया जा रहा है. साथ ही महिला सभा, बाल सभा, पशु चिकित्सा शिविर, सामाजिक सुरक्षा शिविर भी लगाया जा रहा है.