हड़ताल स्थगित करने को यूनियनें तैयार नहीं

कोल इंडिया चेयरमैन का प्रस्ताव किया खारिज धनबाद : दिल्ली में रविवार की देर रात तक चली वार्ता में यूनियन नेताओं ने कोल इंडिया चेयरमैन के हड़ताल स्थगित करने के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया. यूनियन नेताओं ने कहा कि जरूरत हुई तो और अधिक दिन की भी हड़ताल होगी. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2018 9:53 AM
कोल इंडिया चेयरमैन का प्रस्ताव किया खारिज
धनबाद : दिल्ली में रविवार की देर रात तक चली वार्ता में यूनियन नेताओं ने कोल इंडिया चेयरमैन के हड़ताल स्थगित करने के प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया. यूनियन नेताओं ने कहा कि जरूरत हुई तो और अधिक दिन की भी हड़ताल होगी. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन और सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने की. डीपी कोल इंडिया आरपी श्रीवास्तव, जीएमपी डीजे नायक, डॉ बीके राय (बीएमएस), नत्थूलाल पांडेय (एचएमएस), डीडी रामानंदन (सीटू) और आरसी सिंह (एटक) शामिल थे. बैठक में स्टैंडिंग कमेटी ऑन सेफ्टी की फरवरी महीने में हुई बैठक में लिए गये निर्णय को लागू करने पर भी चर्चा हुई.
आज कोल सचिव एवं कोल मंत्री से वार्ता
सोमवार को चार यूनियन नेताओं की हड़ताल के मुद्दे पर ही दोपहर 12 बजे से कोल सचिव एवं शाम 6 बजे से कोल मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता होनी है. यूनियनों ने कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ 16 अप्रैल को देश के कोयला उद्योग में हड़ताल की घोषणा की है. इस संबंध में प्रबंधन को नोटिस भी दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version