एक ही पटरी पर आयी दो ट्रेन, हादसा टला
धनबाद स्टेशन : रेल प्रशासन ने दिया जांच का आदेश धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. पल भर की देर हो जाती तो दो यात्री ट्रेनों की आपस में टक्कर हो जाती. जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्वाह्न धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर […]
धनबाद स्टेशन : रेल प्रशासन ने दिया जांच का आदेश
धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. पल भर की देर हो जाती तो दो यात्री ट्रेनों की आपस में टक्कर हो जाती. जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्वाह्न धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर बर्दमान -हटिया सवारी गाड़ी खड़ी थी. वहीं डाउन में आ रही गया-आसनसोल सवारी गाड़ी को उसी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए सिग्नल दे दिया गया.
ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने ही वाली थी कि चालक का ध्यान उस प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन पर गया और ड्राइवर ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इससे बड़ी दुर्घटना टल गयी. रेलवे प्रशासन ने मामले को लेकर जांच का आदेश दिया है. प्रथम दृष्ट्या मामला यह पाया गया कि डाउन लाइन में प्वाइंट में गड़बड़ी के कारण ट्रेन ट्रैक नहीं बदला. विदित हो कि आरआरआइ व अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली से इन दिनों ट्रेनों का परिचालन होता है.