प्रताड़ना का आरोपी पति गया जेल
झरियाः भागा पांच नंबर निवासी नीतू देवी ने रविवार को झरिया थाना में अपने पति संजय पांडेय के खिलाफ प्रताड़ित करने व गुजारा भत्ता नहीं देने की शिकायत की. उसने पुलिस को बताया कि पति अपनी विधवा भाभी को कमाई का पैसा देता है और मेरी उपेक्षा करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी […]
झरियाः भागा पांच नंबर निवासी नीतू देवी ने रविवार को झरिया थाना में अपने पति संजय पांडेय के खिलाफ प्रताड़ित करने व गुजारा भत्ता नहीं देने की शिकायत की. उसने पुलिस को बताया कि पति अपनी विधवा भाभी को कमाई का पैसा देता है और मेरी उपेक्षा करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी संजय पांडेय को जेल भेज दिया.