गोधर चेकपोस्ट पर लोहा लदा ट्रक पकड़ाया, दो हिरासत में
शहरी क्षेत्र में जमीन व मकान की रजिस्ट्री ठप धनबाद : निगम के सर्वर में आयी खराबी के कारण मंगलवार से शहरी क्षेत्र की जमीन व मकान की रजिस्ट्री ठप हो गयी है. दो दिनों में एक सौ से अधिक दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं हुई. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद ही प्रोपर्टी की रजिस्ट्री का प्रावधान […]
शहरी क्षेत्र में जमीन व मकान की रजिस्ट्री ठप
धनबाद : निगम के सर्वर में आयी खराबी के कारण मंगलवार से शहरी क्षेत्र की जमीन व मकान की रजिस्ट्री ठप हो गयी है. दो दिनों में एक सौ से अधिक दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं हुई. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के बाद ही प्रोपर्टी की रजिस्ट्री का प्रावधान है. शहरी क्षेत्र के लाभुक का कंप्यूटर में होल्डिंग नंबर इंट्री करते ही नो रिकॉर्ड फाउंडिंग बताने लगता है. होल्डिंग नंबर के कारण क्रेता व विक्रेताओं की परेशानी बढ़ गयी है.
पावर ऑफ एटर्नी देकर लौट रहे विक्रेता : मंगलवार व बुधवार दर्जनों लोग बाहर से जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचे, लेकिन सर्वर में खराबी के कारण वे दूसरे को पावर ऑफ एटर्नी देकर लौट गये. पावर ऑफ एटर्नी में लोगों को दस से बारह हजार रुपये अतिरिक्त खर्च लग रहा है. डीड राइटरों का कहना है कि अगर सर्वर में होल्डिंग नंबर अपग्रेड करना था तो इसके लिए विभाग को पहले नोटिस निकालना चाहिए. बिना सूचना ही होल्डिंग नंबर अपग्रेड करना न्याय संगत नहीं है.
एक सप्ताह में ठीक हो जायेगा
साल में एक बार सर्वर अप टू डेट होता है. अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. अपग्रेडेशन में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा. धनबाद नगर निगम ही नहीं बल्कि झारखंड के सभी नगर निगम का डाटा अप टू डेट किया जा रहा है.
अमनदीप, प्रोग्राम ऑफिसर, नगर निगम
चल रहा अपग्रेडेशन का काम
ऑनलाइन वेरिफिकेशन करनेवाली कंपनी के सर्वर में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. इसके अलावा नगर निगम भी अपना होल्डिंग अपग्रेड कर रहा है. इसके कारण दस्तावेज का ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं हो पा रहा है. यह सिर्फ धनबाद ही नहीं है, बल्कि झारखंड के सभी जिलों में यही स्थिति है.
संतोष कुमार, अवर निबंधक
स्मार्ट बीन में खाली बोतल डालें, डिस्काउंट कूपन पायें
…और बिजली के लिए आधा घंटा करना पड़ा इंतजार
स्मार्ट बीन के उद्घाटन के लिए मेयर व नगर आयुक्त को इंतजार करना पड़ा हुआ यूं कि बुधवार को बैंक मोड़ में अपराह्न तीन बजे स्मार्ट बीन का उद्घाटन होना था. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व नगर आयुक्त राजीव रंजन अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर उद्घाटन स्थल पर पहुंचे. उद्घाटन की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई, बिजली गुल हो गयी. लगभग आधे घंटे तक मेयर व नगर आयुक्त को इंतजार करना पड़ा. मेयर श्री अग्रवाल ने जीएम सुभाष कुमार सिंह को फोन पर बैंक मोड़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कराने का आग्रह किया. ठीक आधे घंटे के बाद बिजली आ गयी. इसके बाद उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू की गयी.