इंजीनियर ने खायी हवालात की हवा

धनबाद: डीवीसी चंद्रपुरा में इंजीनियर के पद कार्यरत पंकज कुमार दास को धनबाद पुलिस ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित बाउरी पाड़ा से धर दबोचा. वह कतरास के प्रधानखंता फुलवार गांव का रहने वाला है. पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब माला देवी नामक एक युवती ने उसकी पत्नी होने का दावा करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 8:42 AM

धनबाद: डीवीसी चंद्रपुरा में इंजीनियर के पद कार्यरत पंकज कुमार दास को धनबाद पुलिस ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित बाउरी पाड़ा से धर दबोचा. वह कतरास के प्रधानखंता फुलवार गांव का रहने वाला है.

पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब माला देवी नामक एक युवती ने उसकी पत्नी होने का दावा करते हुए पुलिस में शिकायत की. बाद में पंकज युवती को साथ रखने को तैयार हो गया. इसके बाद सोमवार को उसे छोड़ दिया गया.

मंदिर में शादी का दावा : माला ने बताया वह और पंकज एक ही गांव के रहने वाले हैं. वर्ष 2010 में दोनों में प्यार हुआ और 2012 में दोनों ने वहीं के बगल के मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद पंकज ने उसे छोड़ दिया और दूसरी लड़की से शादी करने लगा. मैं भी वहां पहुंच गयी और शादी तुड़वा दी. 2013 में माला ने केस किया और दोनों का मामला न्यायालय में चल रहा है.

अंतत: माना इंजीनियर : इधर, एक सप्ताह पहले पंकज उसे धनबाद के बाउरी पाड़ा में किराये के मकान में रखने लगा. रविवार को पंकज वहां पहुंचा. लड़की ने पहले ही धनबाद थाना को सूचना दे दी थी. पुलिस आयी और दोनों को एक ही कमरे से पकड़ लिया. लड़का को हाजत में बंद कर दिया गया. सोमवार को पंकज की मां अपने लोगों के साथ थाना पहुंच गयी. माला का कहना था कि यदि लड़का मुङो अपने साथ रखता है तो ठीक है, नहीं तो उस पर मामला दर्ज कर जेल भेजवा दूंगा. धनबाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने बताया कि दोनों में सुलह हो गयी है. पंकज माला को साथ रखने के लिए तैयार हो गया. यहां से दोनों साथ चल गये.

Next Article

Exit mobile version