पीके राय कॉलेज का ” 17 करोड़ से होगा कायाकल्प

धनबाद : प्रीमियर कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद पीके राय कॉलेज प्रबंधन ने अपना अगला लक्ष्य ऑटोनोमस स्टेट्स रखा है. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए 17 करोड़ की लागत का कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम तैयार किया है. इस प्रोग्राम में जी प्लस सेवन बिल्डिंग के साथ, स्मार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 7:25 AM
धनबाद : प्रीमियर कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद पीके राय कॉलेज प्रबंधन ने अपना अगला लक्ष्य ऑटोनोमस स्टेट्स रखा है. इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए 17 करोड़ की लागत का कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम तैयार किया है. इस प्रोग्राम में जी प्लस सेवन बिल्डिंग के साथ, स्मार्ट क्लास बिल्डिंग, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शौचालय भवन और ई कैफे बनाया जाना है.कॉलेज में गुरुवार को शिक्षकों को इस कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम की जानकारी दी गयी. साथ ही पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से नये प्रस्तावित कैंपस की 3डी एनिमेटेड झलक दिखायी गयी.
एआइएसएचइ का होगा सर्वे :
ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआइएसएचइ) से कॉलेज का सर्वे कराया जायेगा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन यह एजेंसी उच्चतर शिक्षा संस्थानों की आधारभूत संरचना, शिक्षकों और छात्रों की संख्या, रिजल्ट और पढ़ाये जाने वाले कोर्स के आधार पर सर्वे करती है. सर्वे के आधार ही संस्थानों को सुधार के लिए सुझाव देती है. इसके साथ ही आकार के माध्यम से जांच करवायी जायेगी.
अगले वर्ष नैक सर्वे :
पीके राय मेमोरियल कॉलेज प्रबंधन ने ऑटोनोमस दर्जा से पहले नैक की ‘ए’ रेटिंग हासिल करने के लिए ये सारी कवायद शुरू की है. अगले वर्ष 2019 के मध्य तक नैक की टीम कॉलेज आयेगी. इससे पहले डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रस्तावित विकास योजनाओं को जमीन उतारने का लक्ष्य रखा गया है.