गोमिया के चार मजदूरों की मौत, 14 घायल, तीन गंभीर

ललपनिया : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चार मजदूरों की मौत छत्तीसगढ़ में बरौदा के निकट बुधवार की रात को एक सड़क हादसे में हो गयी. करीब 14 मजदूर घायल भी हुए हैं. करीब 12 घायल गोमिया प्रखंड के हैं. इनमें से तीन की हालत नाजुक है. उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 7:38 AM
ललपनिया : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के चार मजदूरों की मौत छत्तीसगढ़ में बरौदा के निकट बुधवार की रात को एक सड़क हादसे में हो गयी. करीब 14 मजदूर घायल भी हुए हैं. करीब 12 घायल गोमिया प्रखंड के हैं. इनमें से तीन की हालत नाजुक है.
उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे चारों शवों को लेकर लोग गोमिया के लिए निकल चुके थे. ये सभी छत्तीसगढ़ में एक ट्रांसमिशन टावर लाइन निर्माण कंपनी के अधीन काम करने गये थे. लेबर सप्लाई का काम करने वाले झुमरा पहाड़ के बलथरवा निवासी द्वारिका महतो इन लोगों को वहां ले गया था. जानकारी के अनुसार, एक जगह काम पूरी होने के बाद ये सभी मजदूर दूसरी जगह शिफ्ट होने के लिए कंपनी की गाड़ी से रवाना हुए थे. करीब 50 किमी सफर के बाद रात साढ़े 11 बजे उक्त गाड़ी की टक्कर दूसरे वाहन से हो गयी.
ये हैं मृतक : पंचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ गांव के लोकी महतो, जलेश्वर महतो, मुरली महतो तथा करीखुर्द पंचायत के कुर्कनालो के जीवाधन महतो.
ये हैं घायल : सुअरकटवा के मेघलाल महतो, जीतन कुमार महतो व मीना महतो, बलथरवा के उगन महतो, ढोढ़ी के प्रकाश हांसदा व करगालो (बनासो) के डूमरचंद महतो. डूमरचंद महतो, प्रकाश हांसदा व मेघलाल महतो को रायपुर रेफर किया गया है. इसके अलावा अन्य आठ लोग घायल हैं.

Next Article

Exit mobile version