आधा शहर में ब्लैक आउट शहरवासी दिखे परेशान

धनबाद : डीवीसी के गोधर ग्रिड में आयी खराबी के चलते आधे शहर में ब्लैक आउट हो गया. इसमें धैया, हाउसिंग कॉलोनी, भूली, मनईटांड़, हीरापुर, विनोद नगर, चीरागोड़ा, वासेपुर, पांडरपाला, शमशेर नगर, पुराना बाजार, नया बाजार, पुराना बाजार, रहमतगंज, गोधर, केंदुआ, बारामुड़ी आदि क्षेत्र प्रभावित रहे. नया बाजार फीडर के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 4:23 AM

धनबाद : डीवीसी के गोधर ग्रिड में आयी खराबी के चलते आधे शहर में ब्लैक आउट हो गया. इसमें धैया, हाउसिंग कॉलोनी, भूली, मनईटांड़, हीरापुर, विनोद नगर, चीरागोड़ा, वासेपुर, पांडरपाला, शमशेर नगर, पुराना बाजार, नया बाजार, पुराना बाजार, रहमतगंज, गोधर, केंदुआ, बारामुड़ी आदि क्षेत्र प्रभावित रहे. नया बाजार फीडर के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि पहले 4:15 मिनट पर गोधर ग्रिड में गड़बड़ी आयी. मगर 5:45 बिजली दे दी गयी. उसके बाद 8:50 में बिजली कटने के बाद देर रात तक बिजली नहीं आयी.

डीवीसी द्वारा पावर कट कर दिये जाने के बाद देर रात तक लोग प्रभात खबर के कार्यालय में फोन कर बिजली की स्थिति जानने के लिए फोन करते रहे. लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा था. उनका कहना था कि कभी डीवीसी तो कभी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा दिन में पांच से छह गंटे बिजली काट दी जाती है. डीवीसी भी बिना सूचना के बिजली काट कर लोगों को परेशान कर रहा है. हाउसिंग कॉलोनी के नागरिक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने कहा कि अगर बिजली की स्थिति एेसी रही, तो वह लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

साइबर क्रिमिनल के दो गैंग का खुलासा, चार जेल गये

Next Article

Exit mobile version