धनबाद: आय से अधिक संपत्ति और सीबीआइ के ट्रैप में फंसे बीसीसीएल के चीफ मैनेजर एसएन सिंह को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है. सीएमडी की मंजूरी के पश्चात अधिकारी स्थापना विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. उसमें कहा गया है कि गोविंदपुर एरिया के टेलीकॉम विभाग में पदस्थ चीफ मैनेजर एसएन सिंह को तत्काल प्रभाव से कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है.
साथ ही उनके ग्रेच्युटी भुगतान पर भी रोक लगा दी गयी है. बता दें कि लोदना एरिया में सीबीआइ की टीम ने उन्हें ट्रैप किया था और आय से अधिक संपत्ति का मामला भी उन पर काफी लंबे समय से चल रहा था. सूत्रों की मानें तो श्री सिंह का करीब तीन साल का कार्यकाल बीसीसीएल में शेष था.
सीबीआइ ने किया था ट्रैप : चीफ मैनेजर एसएन सिंह वर्ष 2006 में बीसीसीएल के लोदना एरिया में टेलीकॉम इंजीनियर के पद पर थे. उस वक्त सीबीआइ ने एक ठेकेदार की शिकायत पर उनके कार्यालय के ड्रॉअर से पैसों के साथ उन्हें ट्रैप किया था. श्री सिंह पर आय से अधिक संपत्ति सहित अन्य मामले सीबीआइ कोर्ट में पहले से ही चल रहे थे.
तीन साल की हो चुकी है सजा : आय से अधिक संपत्ति व सीबीआइ ट्रैपिंग मामले में सीबीआइ कोर्ट कुछ माह पहले ही उन्हें तीन साल की सजा सुना चुकी है. फिलहाल सिंह हाइकोर्ट से बेल पर चल रहे हैं. धनबाद रिंग रोड घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था.