धनबाद : कठुआ व उन्नाव रेप कांड के विरोध में कैंडल मार्च

भूली : कठुआ और उन्नाव रेप कांड के खिलाफ सोमवार को छात्राओं व शहरवासियों ने आजसू के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला. लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देेने की मांग की. कैंडल मार्च सी ब्लॉक से शुरू हुआ और बुधनी हटिया स्थित अांबेडकर प्रतिमा स्थल होते हुए पुनः सी ब्लॉक पहुंच समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 7:15 AM
भूली : कठुआ और उन्नाव रेप कांड के खिलाफ सोमवार को छात्राओं व शहरवासियों ने आजसू के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला. लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी देेने की मांग की. कैंडल मार्च सी ब्लॉक से शुरू हुआ और बुधनी हटिया स्थित अांबेडकर प्रतिमा स्थल होते हुए पुनः सी ब्लॉक पहुंच समाप्त हो गया.
कैंडल मार्च में पप्पूू पासवान, मीना सिंह, मधुमती सिंह, स्वीटी, वर्षा, निक्की, शुभम, आयुष, मुक्ति, खुशी, इंदु देवी आदि शामिल थे. वहीं आजाद नगर के युवाओं ने हारून कुरैशी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला. मार्च आजाद नगर से शुरू हुआ. मार्च में अरशद, सैयद हुसैन, आजाद, आसान, साकिब, अली खान आदि शामिल थे.
‘पीएम हस्तक्षेप करें’
जम्मू के कठुआ में नाबालिग बच्ची से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के खिलाफ छात्रों ने सोमवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला. आइआइटी आइएसएम गेट के समीप से निकला जुलूस रणधीर वर्मा चौक तक गया. छात्र, युवा इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे थे. कैंडल मार्च में चिंता देवी, मो. आमिरुद्दीन, आसिफ हुसैन, राजसिंह, ऋषभ वर्मा सहित कई शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version