9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंकट : सांसद के घर के पास पानी के लिए संघर्ष

धनसार. सांसद पीएन सिंह के मुहल्ले और आस-पास जल संकट इतना गहरा गया है कि सोमवार को पानी भरने के सवाल पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति का सिर फट गया. धनसार पुलिस समझौता कराने के प्रयास में है.सांसद के घर से कुछ ही दूरी पर झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग […]

धनसार. सांसद पीएन सिंह के मुहल्ले और आस-पास जल संकट इतना गहरा गया है कि सोमवार को पानी भरने के सवाल पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति का सिर फट गया. धनसार पुलिस समझौता कराने के प्रयास में है.सांसद के घर से कुछ ही दूरी पर झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग के बगल में धनसार पुल के पास एक पानी टंकी से नयी दिल्ली, चांदमारी, विक्ट्री, हरिपुर धौड़ा, सीआइएसएफ कैंप कॉलोनी, झा कॉलोनी, धनसार सीएचपी के हजारों लोग पानी भरने आते हैं. लेकिन गर्मी में पानी की मांग बढ़ जाने से ठेला से पानी बेचने वालों ने टंकी पर कब्जा कर लिया है. इस कारण लोगों को पानी नहीं मिल पाता है.
ठेला पर पानी बेचने वाले दबंग प्रवृत्ति के हैं और विरोध करने पर हमेशा मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. पास के रहने वाले ओमप्रकाश साव का कहना है कि वह गैलन लेकर टंकी के पास पानी भरने गये. वहां पानी बेचने वाले लोग टंकी में पाइप लगाकर ड्राम भर रहे थे . जब हमने कहा कि हमें भी दो गैलन पानी दे दो. तब वे लोग गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद मारपीट करने लगे. हम भागकर घर में जा घुसे. तभी एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडा लेकर हमारे घर में घुस गए और हमला कर मेरा सिर फोड़ दिया.
इस घटना के बाद सड़क पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. मारपीट होने लगी. दूसरे पक्ष के संतोष यादव का भी सिर भी फोड़ दिया गया. तभी वहां से गुजर रहे ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की को देख लोग भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने संतोष यादव नामक युवक को धर दबोचा. धनसार पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये पीएमसीएच भेज दिया.
200 से 300 रुपये में मिलता है एक ड्राम पानी: इलाके में जल संकट हमेशा बना रहता है. इस कारण पानी का कारोबार चल पड़ा है. पानी बेचने वाले डायरेक्ट टंकी में ही मोटर पाइप डाल देते हैं और ड्राम भर लेते हैं. प्रति ड्रॉम पानी 200 से 300 रुपये में बेचा जाता है.
वंचित क्षेत्रों में पहुंचेगी पेयजल सुविधा : राज
केंदुआ. चुनाव के समय क्षेत्र भ्रमण के दौरान जहां भी पेयजल समस्या देखी, वहां पानी पहुंचाने का संकल्प लिया. इसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं. अभी तक पूरे विधानसभा क्षेत्र में 70-75 हजार फीट पाइपलाइन बिछायी जा चुकी है. यह काम आगे भी जनता के लिए जारी रहेगा. ये बातें धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सोमवार को बरारीकोक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. कहा कि वह किसी राजनीतिक घराने या बड़े घराने से नहीं आये हैं. उनके बीच से ही चुनकर विधायक बने हैं. ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां पेयजल नहीं पहुंचा है. धीरे-धीरे सभी जगह पेयजल की सुविधा पहुंचेगी.
इस दौरान महिलाओं ने विधायक को पेयजल समस्या संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रवि सिन्हा, मनोज मालाकार, अभिमन्यु कुमार, सतीश सिंह, अशोक सिन्हा, बिंदेश्वर मंडल, मुरारी सिंह, तमाल राय, सुरेंद्र भुईयां, धीरज तिवारी, मनीष कुमार, मिथुन कुमार, राहुल कुमार, सोनू मंडल, रोहित कुमार, जितेंद्र तांती, शिवा तांती आदि मौजूद थे. संचालन विमलेश सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें