धनबाद : 63वां रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह सोमवार को रांगाटांड़ स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने धनबाद रेल मंडल के 997 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया. इनमें व्यक्तिगत व 20 ग्रुप पुरस्कार थे. डीआरएम ने सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. सभी में लगभग 10.5 लाख रुपया की पुरस्कार राशि वितरित की गयी. यह पहली बार है, जब रेलवे पुरस्कार की राशि सीधे कर्मचारी के खाते में ट्रांसफर कर रही है.
डीआरएम श्री अखौरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी से धनबाद रेल मंडल ऊंचाइयों को छू रहा है. मंडल ने पूरे देश में लोडिंग में दूसरा स्थान प्राप्त किया और जीएम अवार्ड में बेस्ट डिवीजन सहित कुल 14 शील्ड मिले. डीआरएम ने कहा कि जिन कर्मचारियों को अवार्ड मिला है, उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है और जिन्हें अवार्ड नहीं मिला है, वे और बेहतर कार्य करें. मौके पर एडीआरएम एनएस नेगी, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीओएम आधार राज, सीनियर डीइएन (समन्वय) संजय कुमार झा, सीएमएस डॉ बीके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सभी का सहयोग जरूरी : पांडेय
इसीआरकेयू के अपर महामंत्री डीके पांडेय ने रेलवे की उपलब्धि को गिनाया और डीआरएम की प्रशंसा की. श्री पांडेय ने कहा कि डीआरएम के प्रयास से धनबाद रेल मंडल आगे बढ़ा है और इनकी उपलब्धियों को मंडल कभी भूल नहीं पायेंगे. ऑल इंडिया ओबीसी रेल कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल सहायक महामंत्री अखिलेश कुमार गुप्ता व अन्य संगठनों के सदस्यों ने भी अपनी बातें रखीं. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देवदास सेनगुप्ता ने गणेश वंदना प्रस्तुत की. रेलकर्मी सीबी सिंह ने ‘आदमी मुसाफिर है…,’ प्रिया चटर्जी ने राजस्थानी फोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बरवाडीह के जेई इनामुल ने धनबाद रेल मंडल पर गाना गाया.
डीआरएम ऑफिस में आंबेडकर जयंत
धनबाद. धनबाद रेल मंडल मुख्यालय के सभागार में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि हम लोगों को बाबा साहेब के बताये मार्गों का अनुसरण करना चाहिए. सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन संजय झा, सीनियर डीइएन स्पेशल राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.