केंद्र सरकार की नीयत व नीति साफ नहीं

मुगमा : सीएमडब्ल्यूयू ने कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ मुगमा क्षेत्र की सभी कोलियरियों व सेंट्रलपुल साइडिंग में विरोध प्रदर्शन किया. सेंट्रलपुल साइडिंग में केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, हरेंद्र सिंह, सुनील गिरि आदि थे. इधर, संयुक्त मोर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 7:26 AM
मुगमा : सीएमडब्ल्यूयू ने कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ मुगमा क्षेत्र की सभी कोलियरियों व सेंट्रलपुल साइडिंग में विरोध प्रदर्शन किया. सेंट्रलपुल साइडिंग में केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर कृष्णा सिंह, जगदीश शर्मा, हरेंद्र सिंह, सुनील गिरि आदि थे.
इधर, संयुक्त मोर्चा ईसीएल मुगमा एरिया में सोमवार को संयुक्त मोर्चा की बैठक हुई. वक्ताओं ने कहा कि कोयला सचिव, कोल इंडिया के चेयरमैन व पांचों मान्यता प्राप्त यूनियन के प्रतिनिधि की संयुक्त बैठक के बाद ही कॉमर्शियल माइनिंग पर निर्णय ली जायेगी. यह मजदूरों की एकजुटता की जीत है. इसके अलावा मंडमन में भूमिगत खदान को खोलने, नियोजन संबंधित सभी फाइलों का जल्द निपटारा आदि पर चर्चा की गयी. मौके पर पीएन राय, लक्खी सोरेन, शशि तिवारी, डीडी सिंह, हसन खान, मनोज सिंह, परवेज अहमद, जयपाल सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.
सीटू ने विरोध दिवस मनाया
तेतुलमारी. सीटू के कार्यकर्ताओं ने पांडेयडीह बाजार में जुलूस निकाला. नेतृत्व सीटू के जिला सचिव मानस चटर्जी कर रहे थे. आदोलन में बीसीकेयू के शाखा अध्यक्ष नाग्रेंद्र वर्मा, राजू पासवान, रूपेश कुमार, आनंद सोनार, प्रमोद वर्मा, शंकर बाउरी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version