हमने पेड़ लगाये होते, कंक्रीट के जंगल न बनाये होते तो गर्मी में न होते इतने परेशान

धनबाद : वैशाख के इस महीने में सूरज आग उगल रहा है, धरती तप रही है. मुंह सूखने लगा है, प्यास बढ़ रही है. सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है. सड़क किनारे छायादार पेड़ों की कमी खल रही है. अगर हमने ढेर सारे छायादार पेड़ लगाये होते और शहर में कंक्रीट के जंगल न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 5:37 AM
धनबाद : वैशाख के इस महीने में सूरज आग उगल रहा है, धरती तप रही है. मुंह सूखने लगा है, प्यास बढ़ रही है. सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है. सड़क किनारे छायादार पेड़ों की कमी खल रही है. अगर हमने ढेर सारे छायादार पेड़ लगाये होते और शहर में कंक्रीट के जंगल न खड़े करते तो गर्मी इतनी तकलीफदेह नहीं होती.
सरोवर-तालाब की घटती संख्या भी परेशानी का कारण है. हमने तालाब-सरोवरों को भर कर उस पर मकान खड़े कर दिये हैं. बचे-खुचे तालाब मेंटेनेंस के अभाव में गर्मी आते ही सूख जाती है. यह शहर हमने बनाया-बसाया है. प्रकृति तो अपने हिसाब से मौसम बदलती रहती है. गर्मी आयेगी तभी बरसात होगी. खैर.
गर्मी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को यहां का अधिकतम पारा 41 डिग्री पर पहुंच गया. कहर बरपाती गर्मी से फिलहाल राहत की संभावना नहीं है. आज सुबह से ही मौसम गर्म था. दिन चढ़ने से पहले ही धूप तीखी होने लगी थी. दोपहर होते-होते धूप बर्दाश्त से बाहर हो गयी. सड़कों पर सन्नाटा छा गया. आज यहां अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
इस सीजन का आज सबसे गर्म दिन रहा. दिन में उमस भी काफी ज्यादा थी. एक बार थोड़ी देर के लिए बादल भी छा गये. लगा मौसम का मिजाज बदलेगा. लेकिन सूरज का उग्र तेवर देख बादल तुरंत गायब हो गये. शाम ढलने तक धूप कड़ी थी. मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है. इस माह कोयलांचल में अधिकतम पारा 40 से 44 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.
सत्तू, ककड़ी की बिक्री बढ़ी
गर्मी बढ़ने के साथ ही यहां सत्तू, ककड़ी, तरबूज, नारियल पानी, कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार में शीतल पेय पदार्थों की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. शीतल पेय पदार्थों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है.
तेज धूप में निकलने से करें परहेज
धनबाद़ तेज धूप में निकलना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. हालांकि कामकाजी लोगों को काम के लिए निकलना है. ऐसे में थोड़ी एहतियात कर गर्मी से शरीर की रक्षा कर सकते हैं. पीएमसीएच के डॉ यूके ओझा कहते हैं कि गर्मी के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन का खतरा होता है. वहीं तेज धूप से सन बर्न का खतरा रहता है. ऐसे में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर इससे बच सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version