धनबाद : बीसीसीएल के एरिया वन में रोड सेल के नाम पर एक बार फिर लूट की तैयारी चल रही है. यहां की फुलारीटांड़ कोलियरी से रोड सेल चालू कर रंगदारों के एक सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने की तैयारी है. अब बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला का ऑफर निकालना और बिडिंग होना शेष है. बताते हैं कि बाघमारा क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक कोलियरियों पर रंगदारों का दबदबा है.
रंगदारों के सिंडिकेट के ‘सरदार’ की नजर अब फुलारीटांड़ से रोड सेल चालू करा वहां से रंगदारी वसूली की है. रंगदारों के सिंडिकेट के ‘सरदार’ ने बीसीसीएल के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ कर कोलियरी से रोड सेल चालू करने की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो जल्द ही बीसीसीएल यहां से कोयला का ऑफर निकाल सकती है. रोड सेल शुरू करने के लिए कंपनी बोर्ड व मुख्यालय से भी मंजूरी मिलने की बात कही जा रही है.
रोड सेल से प्रति टन बीसीसीएल को 2000 का नुकसान
बताते हैं कि सरकारी तंत्र ई-ऑक्शन से कोयला नीलामी पर जोर दे रहा है, ताकि कोयला का बेहतर रेट बीसीसीएल को मिल सके, लेकिन बाघमारा क्षेत्र की जिन-जिन कोलियरियों पर रंगदारों के सिंडिकेट का प्रभाव है, वहां रंगदारों के डर से बीसीसीएल का कोयला हमेशा फ्लोर प्राइस पर बिक रहा है. दूसरी ओर जिन कोलियरियों पर सिंडिकेट का कब्जा नहीं है, वहां बीडर बढ़-चढ़ कर बोली लगाते हैं और कोयला का रेट हमेशा फ्लोर प्राइस से औसतन 1800-2000 तक अधिक होता है.
यानी रंगदारों के सिंडिकेट की कब्जेवाली कोलियरियों से प्रति टन बीसीसीएल को औसतन दो-दो हजार रुपये तक का नुकसान हो रहा है. ऐसे में बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा रंगदारों के सिंडिकेट के प्रभाव वाली फुलारीटांड़ कोलियरी से रोड सेल चालू करना कंपनी मुख्यालय कोयला भवन से लेकर बाघमारा कोयलांचल तक चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रोविजन में है, स्वीकृति का इंतजार : पीओ
फुलारीटांड़ से रोड सेल शुरू करने का प्रोविजन है, लेकिन अभी कोयला का ऑफर नहीं दिया गया है. कंपनी मुख्यालय की स्वीकृति के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.