पीएमसीएच के मनो चिकित्सक ने मंडल कारा में जाकर की जांच

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह मनोरोग के शिकार हो गये हैं. विधायक श्री सिंह को नींद नहीं आ रही है. इससे तनाव बढ़ा हुआ है. बेचैनी हो रही है. शिकायत के बाद जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 7:37 AM
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में धनबाद मंडल कारा में बंद झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह मनोरोग के शिकार हो गये हैं. विधायक श्री सिंह को नींद नहीं आ रही है. इससे तनाव बढ़ा हुआ है. बेचैनी हो रही है. शिकायत के बाद जांच के लिए जेल प्रबंधन ने सिविल सर्जन को पत्र लिख कर मनोचिकित्सक मुहैया कराने का आग्रह किया. इस बाबत बुधवार को पीएमसीएच के मनोचिकित्सक ने जेल में जाकर विधायक की जांच की. उन्हें संबंधित दवा लिखी गयी.अब जेल प्रशासन उनके लिए दवा उपलब्ध करायेगा, हालांकि चिकित्सकीय जांच में विधायक की बीपी आदि नॉर्मल पायी गयी. चिकित्सकों ने उनकी काउंसेलिंग भी की.
रांची में हुई थी परेशानी, खा रहे थे कई दवाएं :रांची के होटवार जेल में रहने के दौरान ही कुछ माह से विधायक काफी तनाव में थे. इसके बाद मनोचिकित्सक ने आकर उनकी जांच की थी. विधायक की शिकायत के बाद उन्हें दवाएं दी गयी थी. दवा सेवन से थोड़ी सुधार देखने को मिली. होटवार से पिछले दिनों विधायक श्री सिंह धनबाद मंडल कारा शिफ्ट कर दिये गये. यहां आने के बाद विधायक की दवा खत्म हो गयी तो फिर से परेशानी होने लगी. इसके बाद पीएमसीएच से चिकित्सक भेजा गया.
21 मार्च 2017 को कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या स्टील गेट के पास
कर दी गयी थी. इसमें षड्यंत्र करने का आरोपित विधायक को बनाया गया था. इसके बाद विधायक को गिरफ्तार कर रांची के होटवार जेल भेज दिया गया था. अब रांची से धनबाद में शिफ्ट किया गया है.
चिकित्सक ने की है जांच
अधीक्षक पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ एस सान्याल ने बताया कि जेल प्रबंधन ने सिविल सर्जन के माध्यम से मनोचिकित्सक मांगे थे. इसलिए चिकित्सक को वहां भेजा गया था. चिकित्सक ने वहां जाकर जांच की है.

Next Article

Exit mobile version