- धनबाद, दिल्ली, गुड़गांव और पटना स्थित ठिकानों पर दबिश
- हीरापुर स्थित घर व वर्षा फैशन नामक दुकान में छापामारी व तलाशी
- चल-अचल संपत्ति अर्जित करने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये
- आमदनी से 71.09 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति अर्जित की
- मां व पत्नी के नाम पर भी चल-अचल संपत्ति जमा की
- अभी दिल्ली सेंट्रल एक्साइज में कमिश्नर (टैक्स ऑडिट) हैं पीके सिन्हा
- आय से 59.24 प्रतिशत अधिक संपत्ति
Advertisement
बीसीसीएल के पूर्व सीवीओ के ठिकानों पर छापे, एफआइआर
धनबाद : सीबीआइ ने नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप में बीसीसीएल के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) प्रशांत कुमार सिन्हा के ठिकानों पर गुरुवार को छापा मारा. फिलहाल दिल्ली सेंट्रल एक्साइज में कमिश्नर (टैक्स ऑडिट) के पद पर पदस्थापित इस अधिकारी के धनबाद, दिल्ली, गुड़गांव और पटना स्थित ठिकानों पर गुरुवार को […]
धनबाद : सीबीआइ ने नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप में बीसीसीएल के पूर्व मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) प्रशांत कुमार सिन्हा के ठिकानों पर गुरुवार को छापा मारा. फिलहाल दिल्ली सेंट्रल एक्साइज में कमिश्नर (टैक्स ऑडिट) के पद पर पदस्थापित इस अधिकारी के धनबाद, दिल्ली, गुड़गांव और पटना स्थित ठिकानों पर गुरुवार को हुई छापेमारी में चल अचल संपत्ति अर्जित करने से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
धनबाद में श्री सिन्हा से संबंध रखने वाले बहुचर्चित भू-अर्जन घोटाले के आरोपी राजेंद्र प्रसाद के पार्क मार्केट हीरापुर स्थित घर व वर्षा फैशन नामक दुकान में छापामारी व तलाशी ली.
सीबीआइ ने प्रशांत कुमार के खिलाफ नाजायज तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज है. प्रशांत पर अपनी आमदनी से 71.09 लाख रुपये अधिक की चल-अचल संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इस अधिकारी ने यह संपत्ति बीसीसीएल में अपने पदस्थापन के दौरान अर्जित की थी, जो आमदनी से 59.24 प्रतिशत अधिक है.
सेंट्रल एक्साइज कैडर के इस अधिकारी को बीसीसीएल में सीवीओ के रूप में एक अप्रैल 2009 को पदस्थापित किया गया था. 31 मार्च 2015 तक इस पद पर कार्य करने के दौरान इस अधिकारी ने अपनी पत्नी स्वाति सिन्हा और मां माधुरी सिन्हा के नाम पर गलत तरीके से वित्तीय लेन देन किया. साथ ही जमीन, मकान सहित चल संपत्ति अर्जित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement