मुखिया व जलसहिया को शोकॉज
बाघमारा : बाघमारा प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी कुलदीप चौधरी ने शौचालय निर्माण की समीक्षा की. शौचालय निर्माण की गति पर उन्होंने असंतोष प्रकट करते हुए बैठक में अनुपस्थित 19 मुखिया और जलसहिया को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. पत्रकारों से कहा कि कुछ पंचायत शौचालय निर्माण ने काफी पीछे हैं. वैसे पंचायतों […]
बाघमारा : बाघमारा प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को डीडीसी कुलदीप चौधरी ने शौचालय निर्माण की समीक्षा की. शौचालय निर्माण की गति पर उन्होंने असंतोष प्रकट करते हुए बैठक में अनुपस्थित 19 मुखिया और जलसहिया को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. पत्रकारों से कहा कि कुछ पंचायत शौचालय निर्माण ने काफी पीछे हैं. वैसे पंचायतों को चिह्नित किया जा चुका है.
इन पंचायतों में जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी जांच कर रिपोर्ट देंगे. इसके बावजूद कार्य में सुधार नहीं होने पर मुखियाओं पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कुछ पंचायत में कार्य बहुत अच्छा हुआ. ऐसे पंचायतों के मुखियाओं को सम्मानित किया जायेगा. बाघमारा को जुलाई तक ओडीएफ करने की योजना है. बैठक में प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, डीडब्ल्यूएसडी के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार, बीडीओ रिंकू कुमारी, एइ सोमर मांझी, जेइ प्रमोद सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर सुदीप दत्ता, 20 सूत्री अध्य्कष निरंजन कुमार गुप्ता, दीपा कुमारी, मुखिया नम्रता सिंह, गिरजा देवी, अवधेश कुमार, तेजू महतो, दिलीप विश्वकर्मा, नरेश कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार महतो आदि थे
यहां के मुखियाओं से कारण-पृच्छा
रघुनाथपुर, फटामहुल, धावाचिता, रगुनी, बौआकाला दक्षिण, नगरी कला साउथ, छोटा नगरी, जमुआ, निचितपुर-टू, बहियारडीह, बरोरा, मंडरा, मधुबन, सिनीडीह, कुमारजोरी, लोहापट्टी, तरगा व बागड़ा.
इन पंचायतों की जलसहिया से जवाब-तलब
छोटकी बौआ, डुमरा उत्तर, हरिणा, मलकेरा उत्तर, फटामहुल, झींझीपहाड़ी पंचायत की सभी जलसहिया को शो-कॉज किया गया.