बाघमारा में बीसीसीएल कर्मी की हत्या
बाघमारा : कन्वेयर ऑपरेटर दीपक कुमार सिंह की हत्या बुधवार की रात गुरुवार को भीमकनाली कॉलोनी स्थित उसके आवास नंबर ए-140 में कर दी गयी. शव घर के शौचालय में खून से लथपथ मिला. मृतक के चेहरा व बदन पर गंभीर चोट के निशान थे. शौचालय की दीवार पर खून के छींटे मिले. पोस्टमार्टम करनेवाले […]
बाघमारा : कन्वेयर ऑपरेटर दीपक कुमार सिंह की हत्या बुधवार की रात गुरुवार को भीमकनाली कॉलोनी स्थित उसके आवास नंबर ए-140 में कर दी गयी. शव घर के शौचालय में खून से लथपथ मिला. मृतक के चेहरा व बदन पर गंभीर चोट के निशान थे. शौचालय की दीवार पर खून के छींटे मिले. पोस्टमार्टम करनेवाले चिकित्सकों ने पाया कि दीपक का गला घोंटा गया है. साथ ही शरीर पर दर्जनों जगह घातक प्रहार किये गये. इससे बाहरी व अंदरूनी चोटें आयीं.
गला घोंटने व लगातार हमला करने के कारण दीपक की जान गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. रिपोर्ट से बाघमारा पुलिस भी सकते में हैं, क्योंकि मृतक की पत्नी ने किसी पर आशंका नहीं जतायी है. दीपक के साथ उसका छोटा भाई प्रेम कुमार सिंह रहता था. पत्नी ममता सिंह पुत्री के साथ लोयाबाद स्थित अपने मायके में रहती है. सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी बाहमन टूटी व थाना प्रभारी महेश्वर प्रसाद रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की.
भाई की जिंस-पैंट जब्त :
पुलिस ने पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू की है. डीएसपी बाहमन टूटी ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हुई. उन्होंने जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बरोरा थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय को बुलाया. पुलिस ने मृतक के भाई की जिंस-पैंट जब्त की है. कपड़े पर खून के धब्बे लगे थे. दीवार पर लगे खून के सैंपल व फिंगरप्रिंट उठाया गया है. मृतक के भाई ने बताया कि रात 10 बजे भाई ड्यूटी पर गया और 12 बजे लौट आया. दरवाजा खोलने के बाद वह सो गया. भाई कब शौचालय में गया, उसे नहीं पता है.
सुबह पांच बजे शौचालय में खून से लथपथ भाई का शव देखा. उसने तत्काल भाभी को सूचना दी. वह अपने भाई राजेश कुमार सिंह के साथ भीमकनाली पहुंची. ममता ने बताया कि उसकी शादी को 18 साल हो चुके हैं. पति व देवर अत्यधिक शराब पीते थे. इसी कारण से दोनों को छोड़ अपनी बेटी का भविष्य बनाने के लिए मायके में रहने लगी. पति को अपने भाई से बहुत लगाव था. पति अक्सर उसके पास आता-जाता रहता था.
संदेह के घेरे में है भाई
ममता सिंह ने पति की मौत में किसी पर तरह की शंका जाहिर नहीं की है. उसने शौचालय की दीवार से टकरा कर चोट लगने से मौत होने की आशंका जतायी. उसके बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. डीएसपी श्री टूटी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के भाई प्रेम कुमार सिंह ने एक गाड़ी रखी है. बुधवार को उसने दीपक सिंह से गाड़ी बनवाने व तेल भरवाने तथा अपना इलाज कराने के लिए पैसे की मांग की थी.
दीपक ने एटीएम में पैसा नहीं होने की बात कही थी. यह भी कहा था कि वह दूसरे दिन पैसा देगा. जांच में पुलिस ने प्रेम की पैंट की जेब से मृतक का एटीएम कार्ड बरामद किया है. कार्ड मिलने के बाद पुलिस प्रेम को संदेह की नजर से देख रही है. उससे पूछताछ हो सकती है.