धनबाद : फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया प्राइवेट आइटीआइ एसोसिएशन के एक और प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. इसके तहत आइटीआइ में अब सेमेस्टर सिस्टम बहाल रहते हुए भी परीक्षाएं छह माह की बजाय सालाना होगी. इस आशय की स्वीकृति अभी हाल में ही प्रदान की गयी है. इसके तहत अब आगे आइटीआइ की होने वाली परीक्षा सेमेस्टर के तहत वार्षिक हुआ करेगी. यह जानकारी एसोसिएशन के सदस्य सह झारखंड प्रदेश के महासचिव कुमार देव रंजन ने दी है.
उन्होंने बताया कि 25 सितंबर 2017 को दिल्ली में हुई फेडरेशन की बैठक में काफी मंथन के बाद विभिन्न मांगों को सरकार विभाग के पास रखा गया. फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपराष्ट्रपति सहित विभागीय राज्य मंत्री सहित डीजीटी के उपनिदेशक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी को आशय से संबंधित ज्ञापन दिया. इसमें उक्त प्रस्ताव में अधिकांश को मान लिया गया है.

