सभी रेलवे गार्ड को मिलेगा पुरस्कार

धनबाद : धनबाद रेल मंडल की माल लदान क्षेत्र में गौरवशाली उपलब्धि पर सीनियर डीओएम आधार राज ने सभी गार्ड को अवार्ड देने की घोषणा की. इसीआरकेयू के साथ हुई पीएनएम में घोषणा की गयी कि सभी गार्ड को 1000 रुपये पुरस्कार स्वरूप उनकी सैलरी में ही जोड़ दिया जायेगा. कुछ गार्ड व्यथित थे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 4:17 AM

धनबाद : धनबाद रेल मंडल की माल लदान क्षेत्र में गौरवशाली उपलब्धि पर सीनियर डीओएम आधार राज ने सभी गार्ड को अवार्ड देने की घोषणा की. इसीआरकेयू के साथ हुई पीएनएम में घोषणा की गयी कि सभी गार्ड को 1000 रुपये पुरस्कार स्वरूप उनकी सैलरी में ही जोड़ दिया जायेगा. कुछ गार्ड व्यथित थे कि उन्हें अवार्ड नहीं मिलता, लेकिन श्री आधार राज ने कुछ और ही सोच रखा था.

उन्होंने किसी की भी भूमिका को कम नहीं आंका और सभी को समान गार्ड को समान महत्व देते हुए सभी को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया और इस प्रकार आने वाले सैलरी में सभी को यह राशि स्वतः मिल जायेगी. साथ ही, सीनियर डीओएम ने कहा कि अब हमें वर्ष 2018-19 में अपने योगदान से मंडल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना अधिकतम योगदान देना है. इस अवसर पर यूनियन के अपर महामंत्री डीके पांडेय, केंद्रीय कोषाध्यक्ष मो जियाउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा समस्त यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version