युवक ने लगायी फांसी, मौत लाहबनी धैया का रहनेवाला था युवक
भाई ने हत्या की आशंका जतायी बरवाअड्डा : लाहबनी–धैया निवासी नीरज पोद्दार उर्फ छोटू (25 वर्ष) ने गुरुवार की देर रात को गमछा के सहारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बरवाअड्डा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसका शव भेलाटांड़ स्थित एक स्कूल समीप पेड़ से झूलता पाया. इसके बाद पुलिस ने शव को […]
भाई ने हत्या की आशंका जतायी
बरवाअड्डा : लाहबनी–धैया निवासी नीरज पोद्दार उर्फ छोटू (25 वर्ष) ने गुरुवार की देर रात को गमछा के सहारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बरवाअड्डा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उसका शव भेलाटांड़ स्थित एक स्कूल समीप पेड़ से झूलता पाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नीरज पंडाल बनाने का काम करता था. इस संबंध में मृतक नीरज के भाई धीरज पोद्दार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे भाई काम कर वापस घर लौटा.
फिर बिना बताये घर से निकल गया. सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि आपका भाई पेड़ से झूल रहा है. उसने आशंका जतायी कि उसके भाई की हत्या की गयी है. धीरज ने पुलिस से कहा कि उसके भाई की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. गहराई से जांच करने पर सब कुछ साफ हो जायेगा. इसके लिए वह नीरज के कुछ करीबी दोस्तों को जिम्मेवार ठहरा रहा था और कुछ लोगों का नाम भी पुलिस को बता रहा था. हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान यूडी केस दर्ज कर लिया है.
आरोप-प्रत्यारोप के बीच शैंपी का हुआ पोस्टमार्टम, यूडी केस दर्ज